Video: मरने के बाद कैसे किया जाता है व्यक्ति के पापों का लेखा-जोखा, जानने के लिए इस नरक मंदिर में एक बार जरूर जाएं

अब तक आप भगवान की मूर्तियों वाले मंदीर के बारे में जानते होंगे, क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा देश है जहां नर्क का मंदिर है. इस मंदिर में देवताओं की मूर्ति नहीं बल्कि नर्क में जाने के बाद पापियों को कौन- कौन सी सजा दी जाती है, उसे मूर्तियों के जरिए बताया गया है...

नरक मंदिर, (फोटो क्रेडिट्स: Youtube)

अब तक आप भगवान की मूर्तियों वाले मंदीर के बारे में जानते होंगे, क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा देश है जहां नरक का मंदिर है. इस मंदिर में देवताओं की मूर्ति नहीं बल्कि नर्क में जाने के बाद पापियों को कौन- कौन सी सजा दी जाती है, उसे मूर्तियों के जरिए बताया गया है. ये मूर्तियां इतनी डरावनी है जिसे देखने के बाद लोगों की रूह कांप जाती है. नरक का ये मंदिर थाईलैंड (Thailand) के शहर चियांग माइ (Chiang Mai) में है. यहां लोग मरने के बाद पापों के लिए मिलने वाली सजा को देखने आते हैं. मंदिर में ऐसी कई मूर्तियां हैं जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जाता है कि मरने के बाद नरक में बहुत सारे दर्ज सहने पड़ते हैं.

ये मंदिर सनातन और बौद्ध धर्म से प्रेरित है. मंदिर की सभ्यता और संस्कृति पर हिंदू धर्म की छाप दिखाई देती है. ये दुनिया का इकलौता नरक मंदिर है जहां लोगों को मरने के बाद उनके पापों का लेखा-जोखा दिखाया जाता है. इस मंदिर को बौद्ध भिक्षु प्रा क्रू विशानजालिकॉन ने बनवाया था. इस मंदिर के जरिए वो लोगों को बताना चाहते थे कि पाप करने और लोगों को तकलीफ पहुंचाने का परिणाम आखिर में बहुत ही दर्दनाक होता है. मंदिर में ऐसी बहुत सी डरावनी मूर्तियां है जिसे देखकर लोगो की रूह कांप जाएगी. मंदिर में कुछ ऐसी मूर्तियां हैं, जिसमें मरने के बाद पापियों को खौलते हुए कढ़ाई के तेल में डाला गया है. कुछ लोग पापियों के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर रहे हैं. बहुत से लोगों के शरीर का एक हिस्सा काटकर उन्हें छट-पटाते हुए छोड़ दिया गया है. आइए दिखाते हैं आपको मंदिर का वीडियो.

यह भी पढ़ें: एक ऐसा शापित मंदिर जहां जाने से लोगों को लगता है डर, यहां भूत पिशाचों का है तांडव

इस मंदिर में लोग अपने पापों का प्रायश्चित करने आते हैं, ऐसा कहा जाता है कि जो लोग इस मंदिर में आकर अपने पापों का प्रायश्चित करते हैं उनके सारे पाप धूल जाते हैं. इस मंदिर को wat Mae kaet temple भी कहा जाता जाता है.

Share Now

\