Rose Flower Pakodas Video: कभी देखें है गुलाब के पकोड़े, ठेले पर युवक ने बनाएं पकोड़े, वीडियो देखने के बाद लोगों ने जमकर लगाई क्लास

आपने आज तक कई खाने के व्यंजन देखें होंगे. लेकिन कई बार ऐसी भी चीजें बनाई जाती है. जिसको देखकर लोगों को हैरानी भी होती है, हंसी भी आती है और गुस्सा भी आता है.

Credit -Instagram

Rose Flower Pakodas Video : आपने आज तक कई खाने के व्यंजन देखें होंगे. लेकिन कई बार ऐसी भी चीजें बनाई जाती है. जिसको देखकर लोगों को हैरानी भी होती है, हंसी भी आती है और गुस्सा भी आता है. पकोड़े की अगर बात करें तो आपने पालक पकोड़े, मिर्ची के पकोड़े, गोबी के पकोड़े समेत कई तरह के पकोड़े देखें होंगे और खाएं भी होंगे,

लेकिन सोशल मीडिया पर एक ठेले पर एक व्यक्ति सीधे गुलाब के फूलों के पकोड़े बनाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग वीडियो पर जमकर भड़ास निकाल रहे है. कई लोग इस व्यक्ति को अजीब कह रहे है तो कई यूजर्स इसे भला बुरा कह रहे है. ये भी पढ़े :Viral Video: खाना खिलाने में हुई जरा सी देर तो ऐसी हरकतें करने लगा तोता, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो :

देश में कुछ लोग अलग -अलग व्यंजन बनाते है, जिन्हें खाने के लिए दूर-दराज से लोग उनकी दुकानों पर और उनकी रेहडियों पर पहुंचते है. कई अपने व्यंजनों को लेकर फेमस होते है तो कई फेमस होने के लिए कुछ भी करते है. इस वीडियो में आप देख सकते है की एक व्यक्ति ठेले पर बकायदा गुलाब के फुल हाथों में लेकर उन्हें बेसन में डुबाकर उसे तेल में तलता है और उसके पकोड़े बना रहा है. इसके बाद वो ग्राहक को पकोड़े सर्व भी करता है और ग्राहक खाता भी है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @blessedindianfoodie के नाम से शेयर किया गया है. ये वीडियो कहां का है, इस बारे में जानकारी सामने नही आई है. लेकिन लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा,' लड़की को गुलाब दूं या गुलाब के पकोड़े दूं, तो वही दुसरे ने लिखा है ,'गर्लफ्रेंड को देने के लिए गुलाब नहीं मिल रहा है और चाचा यहां पकोड़े बना रहा है. एक ने लिखा है की ,' शर्म नहीं आई, हाथ नहीं कांपे. इस वीडियो पर लोग मजे भी ले रहे है और गुस्सा भी निकाल रहे है. इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 

Share Now

\