Happy Mother's Day 2019: आज 15 नवंबर है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विटर (Twitter) मदर्स डे (Mother's Day) की शुभकामनाओं वाले ट्वीट्स की बाढ़ सी आ गई है. लोग मदर्स डे की शुभकामनाएं (Mother's Day Wishes) देते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि क्या आज वाकई में मदर्स डे है, जिसके लिए लोग ट्विटर पर इसकी शुभकामनाएं दे रहे हैं. दरअसल, भारत में बीते 12 मई 2019 को ही मांओं को समर्पित मदर्स डे को सेलिब्रेट किया गया था, लेकिन 15 नवंबर को एक बार फिर ट्विटर पर हैशटैग हैप्पी मदर्स डे के साथ लोग प्यार भरे संदेश और तस्वीरें साझा कर रहे हैं. हालांकि इसके निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमने इसकी सत्यता की जांच की और तब जाकर पता चला कि उत्तर कोरिया में 16 नवंबर 2019 को मदर्स डे मनाया जाएगा. इस तारीख ने भारतीय ट्विटर यूजर्स को भ्रमित कर दिया और ट्विटर पर सुबह से ही लोग मदर्स डे की शुभकामनाएं देते और तस्वीरें साझा करते नजर आए.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि मांओं के लिए साल का एक दिन नहीं, बल्कि साल का हर एक दिन समर्पित है, लेकिन मांओं को स्पेशल होने का एहसास दिलाने के लिए दुनिया के तमाम देशों में अलग-अलग तारीखों पर मदर्स डे मनाया जाता है. भारत में मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है, जबकि उत्तर कोरिया में नवंबर महीने की 16 तारीख को यह दिवस मनाया जाता है और नवंबर महीने की आखिरी रविवार यानी 24 नवंबर को रूस में मदर्स डे मनाया जाएगा. भारतीय यूजर्स किस तरह से देसी अंदाज में मदर्स डे की शुभकामनाएं दे रहे हैं, चलिए एक नजर डालते हैं उनके ट्वीट्स पर.
हैप्पी मदर्स डे !
happy Mothers Day pic.twitter.com/a0bepkrXxi
— राजकुमार लोधी सनई चौराहा (🌷BJP🌷) (@Rajkuma87280864) November 15, 2019
मदर्स डे की शुभकामनाएं
Wish you happy Mothers Day I love you mummy I miss you so much pic.twitter.com/M2Njw0dbQV
— Poojithe (@poojithe) November 15, 2019
प्यारी मां को हैप्पी मदर्स डे
Happy mothers day.......
😍😍Love you maa😍😍 pic.twitter.com/6HoYiYZdXa
— Nandni Barve (@BarveNandani) November 15, 2019
मातृ दिवस की हार्दिक बधाई
Happy Mothers Day 👩👦👩👦👩👦👩👦👩👦#HappyMOMOday#happymothersDay #Loveyou mom@IamRahulo1 @Riteishd @iamsrk @Atlee_dir @akshaykumar pic.twitter.com/x4ykzIim8T
— Rahul Shingne (@IamRahulo1) November 15, 2019
हैप्पी मदर्स डे क्योंकि हर दिन है मां को समर्पित
Happy mothers day because every day is mothers day pic.twitter.com/8oagRCbucm
— ☺️☺️GoldySingh.... (@GoldySi54820327) November 15, 2019
बहरहाल, सोशल मीडिया पर मदर्स डे की शुभकामनाएं देने से पहले भारतीय यूजर्स को इस बात की पुष्टि कर लेनी चाहिए थी कि आज मदर्स डे नहीं है, क्योंकि भारत में मई महीने में ही मदर्स डे मनाया जा चुका है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और एक-एक करके भारतीय ट्विटर यूजर्स ने मदर्स डे की शुभकामनाओं की झड़ी लगा दी. बता दें कि भारत में अब अगले साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा और उत्तर कोरिया में कल यानी 16 नवंबर को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा.
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने साल 2012 में इस मदर्स डे मनाने की शुरुआत की थी, लेकिन साल 2017 में उन्होंने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था. अगर आप उत्तर कोरिया में रहते हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि किम जोंग ने उत्तर कोरिया में मदर्स डे सेलिब्रेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है.