टीवी एंटीना से लटककर अजगर ने किया पक्षी का शिकार, Video देखकर हो जाएंगे हैरान
ऑस्ट्रेलिया में बुधवार को कैथी गल नाम की महिला ने अपने घर की छत पर लगे हुए टीवी एंटीना में एक अजगर को लटका हुआ देखा. इस अजगर ने एक पक्षी को देखते- देखते दबोच लिया और उसे जकड़कर अपना शिकार बना लिया...
ऑस्ट्रेलिया में बुधवार को कैथी गल (Cathy Gall) नाम की महिला ने अपने घर की छत पर लगे हुए टीवी एंटीना में एक अजगर को लटका हुआ देखा. इस अजगर ने एक पक्षी को देखते- देखते दबोच लिया और उसे जकड़कर अपना शिकार बना लिया. इस तरह अजगर को रिहायशी इलाके में देखकर महिला बहुत डर गई. इस पूरी घटना का वीडियो महिला ने बनाया और अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर कर दिया. वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कैथी गल नाम की महिला ने बताया कि अजगर को उस चिड़िया को खाने में पूरे डेढ़ घंटे लगे. इस पूरे वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजगर पहले तो अपने मुंह से पक्षी का सर पकड़ लेता है. उसके बाद धीरे- धीरे कुंडली मारकर उसे अपने पाश में जकड़ लेता है. ये पूरा वीडियो बहुत ही चौका देने वाला है. इस वीडियो को देख कर सभी लोग बहुत हैरान हैं. अजगर का पक्षी को निगलने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया: क्या अजगर के साथ मेढकों ने किया सेक्स? वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने लगाए कयास
वीडियो देखने के बाद बहुत सारे लोगों ने वीडियो पर कमेन्ट किया कि ऐसी घटना उन्होंने कभी नहीं देखी. ये चौंका देने वाला है. आपको बता दें कि पिछले साल फ्लोरिडा का एक इसी तरह का वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में एक अजगर ने अपने से बड़े हिरन को निवाला बनाया था.