सोशल मीडिया (Social media) पर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कुनुनुर्रा तूफान (Kununurra) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि मेढकों (Frog) का एक झुंड एक अजगर (Pythons) के ऊपर बैठकर उसकी सवारी का आनंद ले रहे हैं. यह वीडियो कुनुनुर्रा तूफान के दौरान का है, तूफान के बाद पॉल मॉक नामक किसान अपने खेतों का मुआयना करने गया. उस दौरान उसने जो देखा वह किसी का भी होश उड़ा देगा.
रिपोर्ट्स से बात करते हुए किसान पॉल मॉक ने बताया की रात के करीब 1:30 बजे उसकी नीद खुली और उसने बाहर देखा तो चारो तरफ पानी भरा हुआ था. तूफान के बाद वह अपने खेतों का मुआयना करने के लिए बाहर निकला. उसने इस दौरान देखा कि 'खेतों में पानी काफी भर चुका था. जिससे मेंढक ऊपर की तरफ आ गए थे, और वह अपनी जान बचाने के लिए एक बड़े अजगर के उपर बैठे हुए थे, और उसके सवारी का आनंद ले रहे थे.
68mm just fell in the last hour at Kununurra. Flushed all the cane toads out of my brothers dam. Some of them took the easy way out - hitching a ride on the back of a 3.5m python. pic.twitter.com/P6mPc2cVS5
— Andrew Mock (@MrMeMock) December 30, 2018
मॉक के अनुसार खेतों में हजारों की संख्या में मेढक मौजूद थे और वह अपनी जान बचानें के लिए एक बड़े करीब 3.5 मीटर लंबे अजगर के उपर सवार हो गए थे. मॉक ने बताया मजे की बात यह रही कि वह अजगर भी उन मेढकों को कोई छति नही पंहुचा रहा था. मॉक के अनुसार ऐसे मेंढक अधिकतर अमेरिका में पाए जाते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भी इनकी संख्या बढ़ रही है. MIXINFO नाम के यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को शेयर किया है. जिसको पसंद किया जा रहा है.