गुवाहाटी: 30 साल के शख्स के मूत्राशय में मिला मोबाइल चार्जर का तार, हस्तमैथुन के लिए करता उपयोग- ऐसे हुआ खुलासा
असम (Assam) के गुहावटी (Guwahati) से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामल सामने है. इस घटना ने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया. दरअसल एक 30 साल के शख्स में बताया की उसके पेट में दर्द हो रहा है. उसने गलती से मोबाइल फोन का चार्जर निगल लिया था. जिसके बाद प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर वालियुल इस्लाम (Dr Walliul Islam) सर्जरी करने का फैसला लिया. जिसके बाद मरीज के मल की जांच करने और उस पर एंडोस्कोपी कराने के बाद डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया. लेकिन उसके गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में कुछ भी नहीं मिला. जिसके बाद डॉ वालियुल इस्लाम ने मरीज का एक्स-रे कराने का फैसला किया. एक्सरे के बाद पता चला की शख्स के मूत्राशय के अंदर एक मोबाइल के चार्जर का वायर पड़ा हुआ है. इसे देखने के बाद डॉक्टर भी सकते में आ गए.
असम (Assam) के गुहावटी (Guwahati) से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामल सामने है. इस घटना ने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया. दरअसल एक 30 साल के शख्स में बताया की उसके पेट में दर्द हो रहा है. उसने गलती से मोबाइल फोन का चार्जर निगल लिया था. जिसके बाद प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर वालियुल इस्लाम (Dr Walliul Islam) सर्जरी करने का फैसला लिया. जिसके बाद मरीज के मल की जांच करने और उस पर एंडोस्कोपी कराने के बाद डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया. लेकिन उसके गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में कुछ भी नहीं मिला. जिसके बाद डॉ वालियुल इस्लाम ने मरीज का एक्स-रे कराने का फैसला किया. एक्सरे के बाद पता चला की शख्स के मूत्राशय के अंदर एक मोबाइल के चार्जर का वायर पड़ा हुआ है. इसे देखने के बाद डॉक्टर भी सकते में आ गए.
डॉक्टर इस्लाम के अनुसार शख्स के मूत्राशय में वायर मुंह के माध्यम से नहीं बल्कि लिंग के जरिये अंदर गया था. डॉक्टर ने बताया कि वायर उसने हस्तमैथुन के लिए डाला था. उसे एक प्रकार से sounding कहा जाता है. जिसमें मूत्रमार्ग में एक वस्तु या तरल डाला जाता था. डॉक्टर ने यह भी बताया की शख्स ने पांच दिन पहले उनसे संपर्क किया था. लेकिन हर उसने यही कहा कि मोबाइल के चार्जर का वायरस उसने निगल लिया था. डॉक्टर वालियुल इस्लाम ने सर्जरी के दौरान का वीडियो और कुछ तस्वीरें भी फेसबुक पर पोस्ट कीं. यह भी पढ़ें:- यह भी पढ़ें:- Coronavirus का असर: ब्रिटेन ने बदले Sex के नियम, अब इनके साथ नहीं बना सकेंगे संबंध
वहीं डॉक्टर वालियुल इस्लाम ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, करीब 25 साल से मैं इस फिल्ड में सर्जरी कर रहा हूं. इस दौरान कई तरह के केस देखा है. लेकिन उनके अब तक के कार्यकाल में ऐसा मामाल पहले कभी नहीं आया था. उन्होंने ऑपरेशन टेबल पर इस तरह का यह पहला मामला है. जिसने हैरान कर के रख दिया.