गुजरात: शेर ने गांव वालों की तरफ तेज रफ्तार से लगाई दौड़, घबराए लोगों ने किया कुछ ऐसा... देखें हैरान करने वाला वीडियो

गुजरात के माधवपुर गांव में एक शेर और उससे खौफजदा लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गुजरात के माधवपुर गांव में खड़े कुछ लोगों के समूह के पास एक शेर तेज रफ्तार से दौड़ता हुआ आ रहा है. शेर को अपनी तरफ आते देख लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगते हैं.

गांव वालों की तरफ शेर ने लगाई तेज रफ्तार में दौड़ (Photo Credits: Twitter)

जंगल का राजा शेर (Lion) जब रिहायशी इलाके (Residential Area) में आ जाए तो वहां मौजूद लोगों का खौफजदा होना लाजमी है. शेर को सामने देख अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागना शुरू कर देते हैं. गुजरात (Gujarat) के एक गांव से ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शेर तेज रफ्तार से गांव में मौजूद लोगों की तरफ दौड़ लगाता है और उसे देखते ही मानों लोगों की जान हलक में अटक जाती है. गुजरात के माधवपुर गांव (Madhavpur Village) में एक शेर और उससे खौफजदा लोगों का वीडियो सोशल मीडिया (Lion Scary Video Viral) पर खूब वायरल हो रहा है.

इस डरावने वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे अब तक 6 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- कल्पना कीजिए, जब आप पर शेर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागते हुए आए... मतलब उसने बोल्ट से भी तेज... ऐसे में आप भारत के अलावा एक-दूसरे के लिए सहिष्णुता कहां पाएंगे.

देखें वीडियो- 

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी हैरान हो गए और उन्होंने वीडियो देखने बाद अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. चलिए एक नजर डालते हैं ट्विटर रिएक्शन्स पर... यह भी पढ़ें: कर्नाटक: जब अटल बिहारी वाजपेयी प्राणी उद्यान में सफारी राइड के दौरान गाड़ी के पीछे दौड़ने लगा शेर, देखें वीडियो

क्या शेर सुरक्षित है? 

किसी को चोट तो नहीं आई?

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गुजरात के माधवपुर गांव में खड़े कुछ लोगों के समूह के पास एक शेर तेज रफ्तार से दौड़ता हुआ आ रहा है. शेर को अपनी तरफ आते देख लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगते हैं. राहत की बात तो यह है कि यह शेर लोगों पर हमला करने की बजाय उनके बीच से दौड़ते हुए सीधे आगे की तरफ निकल जाता है.

Share Now

\