हिरण का शिकार करने के लिए उसके पीछे लगा पैंथर्स का पूरा झुंड, आगे जो हुआ…(Watch Viral Video)

हिरण और पैथर्स का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पांच पैंथर्स का एक झुंड हिरण का शिकार करने के लिए दूर तक पीछा करते दिख रहे हैं, लेकिन हिरण भी अपनी जान बचाने के लिए तेजी से दौड़ लगाता है और फिर जो होता है उसे देख आप भी दंग रह जाएंगे.

हिरण के पीछे लगा तेंदुओं का झुंड (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: इंसान हो चाहे जानवर, जब उनकी जिंदगी पर आफत आ जाती है तो वो अपनी जान बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. खासकर वाइल्ड लाइफ (Wild Life) में अक्सर एक जानवर (Animal) खुद को जिंदा रखने के लिए दूसरे जानवर का शिकार करता है और ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिल जाते हैं. इसी कड़ी में हिरण (Deer) और पैथर्स (Panthers) का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में पांच पैंथर्स का एक झुंड हिरण का शिकार करने के लिए दूर तक उसका पीछा करते दिख रहे हैं, लेकिन हिरण भी अपनी जान बचाने के लिए तेजी से दौड़ लगाता है और फिर जो होता है उसे देख आप भी दंग रह जाएंगे.

इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर (Life And Nature) नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इसके साथ कैप्शन लिखा गया है- पैंथर्स का एक साफ हमला. करीब 39 सेकेंड के इस वीडियो में एक घास का मैदान नजर आ रहा है, जिसमें कुछ हिरण घास खा रहे हैं, तभी अचानक उन पर कुछ पैंथर्स की नजर पड़ जाती है और पैंथर्स का झुंड हिरण का शिकार करने के लिए उनके पीछे दौड़ लगाता है. यह भी पढ़ें: पत्थर बनकर हिरण का शिकार करने बैठा था चालाक तेंदुआ, लेकिन एक गलती ने बिगाड़ दिया सारा खेल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

सभी पैंथर्स हिरणों का पीछा करते समय एक हिरण को घेर लेते हैं, लेकिन हिरण अपनी जान बचाने के लिए पूरी ताकत से दौड़ लगाता है. हिरण की तेज रफ्तार को देख पैंथर्स की हालत खराब हो जाती है और केवल दो पैंथर्स हिरण के पीछे-पीछे दूर तक दौड़ते हैं. एक पैंथर कई बार छलांग लगाकर हिरण की पीठ पर सवार होने की कोशिश करता है, लेकिन नाकाम होता है. आखिर में पैंथर हिरण को पकड़ लेता है, लेकिन जमीन पर गिरा नहीं पाता है, तभी एक और पैंथर पीछे से आता है और दोनों मिलकर अपनी पूरी ताकत लगाकर हिरण को जमीन पर गिरा देते हैं.

Share Now

\