गोल-गोल घूमकर मस्ती कर रहा था गोरिल्ला, अचानक खंभे से टकरा गया सिर, फिर क्या हुआ... देखें Viral Video

सोशल मीडिया पर एक नन्हे गोरिल्ला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेबी गोरिल्ला गोल-गोल घूमकर मस्ती कर रहा होता है, लेकिन तभी उसका सिर एक खंभे से टकरा जाता है और उसे चोट लग जाती है, उसके बाद जो होता है वो देखने लायक है.

मस्ती करते समय नन्हे गोरिल्ला को लगी चोट (Photo Credits: X)

Baby Gorilla Viral Video: जंगली जीवन भले ही इंसानी जीवन से अलग होता है, लेकिन वाइल्ड लाइफ (Wildlife) से जुड़े वीडियो अक्सर चेहरे पर मुस्कान लाने में मददगार होते हैं. खासकर, अगर नन्हे जानवरों की बात करें तो वो भी इंसानों के बच्चों की तरह जमकर मस्ती करते हैं और अपनी क्यूट अटखेलियों से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं. यही वजह है कि नन्हे जानवरों के मस्ती भरे वीडियो देखना ज्यादातर वाइल्ड लाइफ लवर्स पसंद करते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक नन्हे गोरिल्ला (Baby Gorilla) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बेबी गोरिल्ला गोल-गोल घूमकर मस्ती कर रहा होता है, लेकिन तभी उसका सिर एक खंभे से टकरा जाता है और उसे चोट लग जाती है, उसके बाद जो होता है वो देखने लायक है.

इस वीडियो को एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- गलती हो गई. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 236k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- कल का दिन अच्छा रहेगा, क्या तुम ठीक हो? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- यह देखकर मुझे अपने बच्चों के खेलने की याद आ गई. यह भी पढ़ें: Viral Video: जब अपने पिता से पहली बार मिला बेबी गोरिल्ला, क्यूट रिएक्शन देखकर बन जाएगा आपका दिन

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा गोरिल्ला अकेले ही अपनी धुन में सवार होकर खेल रहा है. इस नन्हे जानवर को इस कदर मस्ती सूझती है कि वो गोल-गोल घूमकर खेलता है, लेकिन उसे इस बात का जरा सा भी एहसास नहीं होता है कि अगले ही पल उसके साथ कोई हादसा हो सकता है. खेलते-खेलते नन्हा गोरिल्ला अचानक से खंभे से टकरा जाता है, जिससे उसके सिर पर चोट लग जाती है और चोट लगने के बाद वो सीधे अपनी मां के पास जाकर बैठ जाता है.

Share Now

\