Viral Video: आज के आधुनिक दौर में कई ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की होती है. लोग अपने दिमाग का इस्तेमाल करके न जाने कई ऐसी चीजों का आविष्कार करते हैं, जिनको देखने के बाद आंखों पर यकीन नहीं होता है. अगर बात करें छूरी (Knife) की तो अक्सर किचन (Kitchen) के कामों में उसका इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर उसी छूरी को अपने जींस के पॉकेट में रखकर कोई लड़की मॉल (Mall) में घूमने लग जाए तो यकीनन उस नजारे को देखकर कोई भी घबरा जाएगा. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने जींस के पॉकेट में छूरा रखकर घूमती नजर आ रही है, लेकिन जब इसकी सच्चाई पता चलेगी तो आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1M लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज की हैं और उन्हें यह काफी पसंद आ रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: समंदर की गहराई में गोताखोर और शार्क के बीच हुई मुठभेड़, हैरान करने वाला वीडियो वायरल
देखें वीडियो-
I did not expect this! 😂 pic.twitter.com/DqdpbdZJnV
— Figen (@TheFigen_) January 18, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की मॉल के भीतर सीढ़ियों से ऊपर जा रही है और उसकी जींस के पीछे पॉकेट में एक छूरा नजर आ रहा है. यह छूरा देखने में काफी बड़ा लगता है और अचानक लड़की छूरे के हैंडल को पकड़कर उसे बाहर निकालती है और कान पर लगाकर बात करने लगती है. दरअसल, जिसे छूरा समझा जा रहा था वो लड़की के मोबाइल फोन का कवर निकला, जो देखने में बिल्कुल छूरे जैसा है.