जर्मनी: डिलीवरी के बाद खुशी-खुशी घर लौट रहे माता-पिता बच्चे को टैक्सी में भूले

अब तक आपने लोगों को अपना फोन, सामान आदि टैक्सी में भूलते हुए सुना होगा. लेकिन क्या आपने किसी मां-बाप को उनका बच्चा भूलते हुए सुना है. जर्मनी के हैम्बर्ग में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. एक कपल अपने स्वस्थ बच्चे की डिलीवरी के बाद उसे टैक्सी में लेकर घर आ रहे थे....

टैक्सी में भुला हुआ बच्चा, (फोटो क्रेडिट्स: फेसबुक )

अब तक आपने लोगों को अपना फोन, सामान आदि टैक्सी में भूलते हुए सुना होगा. लेकिन क्या आपने किसी मां-बाप को उनका बच्चा भूलते हुए सुना है. जर्मनी के हैम्बर्ग में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. एक कपल अपने स्वस्थ बच्चे की डिलीवरी के बाद उसे टैक्सी में लेकर घर आ रहे थे. लेकिन वो बच्चे को टैक्सी में ही भूलकर घर पहुंच गए. इस घटना का खुलासा हैम्बर्ग पुलिस ने किया. हैम्बर्ग पुलिस ने बताया कि एक कपल ने दूसरी बार बच्चे को जन्म दिया. कुछ दिन अस्पताल में बिताने के बाद घर जाने के लिए कपल में टैक्सी पकड़ी. घर पहुंचने के बाद उन्होंने टैक्सी का भाड़ा दिया और टैक्सी से उतर गए. जैसे टैक्सी वहां से आगे बढ़ी उन्हें याद आया कि उनका बच्चा तो टैक्सी में ही छूट गया. उन्होंने टैक्सी का पीछा करने और उसे आवाज लगाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

दरअसल बच्चा आराम से टैक्सी में सो रहा था, पूरे रास्ते भर उसने आवाज भी नहीं की. इसलिए उन्हें बच्चे के बारे में याद ही नहीं रहा. बच्चा पीछे वाली सीट पर चुप-चाप सो रहा था इस बात की भनक टैक्सी ड्राइवर को भी नहीं लगी. टैक्सी ड्राइवर अपनी कार अंडरग्राउंड पार्किंग में लगाकर लंच करने चला गया. कुछ देर बाद वो लंच करके आया और फिर से टैक्सी लेकर यात्रियों के लिए एयरपोर्ट चला गया. टैक्सी में जब नया यात्री बैठा तो वो उसने कार में पहले से ही मौजूद बच्चे के बारे में पूछा. तब तक बच्चा पूरी तरह से जग गया था और उसने चिल्लाना भी शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़ें: बच्चे को एयरपोर्ट पर भूलकर प्लेन में बैठ गई महिला, कराई इमरजेंसी लैंडिंग

जिसके बाद टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को फोन कर बच्चे के बारे में जानकारी दी. बच्चे के बारे में गहन जांच पड़ताल के बाद बच्चे को उसके मां बाप से मिलाने में कामयाब हो गए.

Share Now

\