Gas Cylinder Blast Video: किचन में काम करते समय धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, महिला की बची जान
एक दिल को दहला देनेवाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें किचन में रखा हुआ गैस सिलेंडर फट जाता है. इस दौरान वही पर एक महिला बर्तन धो रही होती है, धमाका होते ही महिला नीचे गिर जाती है.
एक दिल को दहला देनेवाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें किचन में रखा हुआ गैस सिलेंडर फट जाता है. इस दौरान वही पर एक महिला बर्तन धो रही होती है, धमाका होते ही महिला नीचे गिर जाती है. कुछ देर के लिए ऐसे लगता है जैसे महिला बची नहीं होगी, लेकिन महिला पूरी तरह से डर जाती है और चीखते हुए बाहर भाग जाती है.
इस दौरान एक व्यक्ति भी चीख-पुकार सुनकर और धमाके की आवाज सुनकर वहां पहुंच जाता है. सोशल मीडिया के ट्विटर एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर इसे शेयर किया गया है. @klip_ent नाम के अकाउंट से इसे शेयर किया गया है. 28 सेकंड का ये वीडियो आपके रोंगटे तो खड़े कर ही देगा, इसके बाद जब धमाका होता ,तब आप डर भी जाते है. ये भी पढ़े :Strange Accident Viral Video: एक ही समय पर तीन गाडियों के बीच हुआ एक्सीडेंट, देखकर चकरा जाएगा सिर, पुणे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
देखें वीडियो :
आप देख सकते है की महिला शांति से किचन में बर्तन धो रही है और कुछ ही देर में गैस सिलेंडर फट जाता है , धमाका होने की वजह से पूरे बर्तन और किचन का सामान बिखर जाता है, महिला चीखते हुए नीचे गिर जाती है और कुछ ही देर में रोते हुए बाहर की ओर भाग जाती है. गनीमत रही की इस हादसे में महिला को कुछ नहीं हुआ. हालांकि ये वीडियो कहां का हैं, इस बारे पता नही चल पाया है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.