मैच के दौरान फुटबॉल खिलाड़ी ने काटा अपने प्रतिद्वंदी का प्राइवेट पार्ट, मिली ये सजा
फ्रांस में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फुटबॉल खिलाड़ी पर अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी के प्राइवेट पार्ट को काटने के आरोप में 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस घटना के बाद पीड़ित खिलाड़ी को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसके प्राइवेट पार्ट में कई टांके लगाए गए. बता दें कि खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया गया है.
फ्रांस: खेल के मैदान में प्रतिद्वंदी खिलाड़ी (Opponent Player) के सामने आक्रामकता दिखाना स्वाभाविक है, लेकिन क्या आक्रामक होकर किसी को चोट पहुंचाना सही है? फ्रांस (France) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फुटबॉल खिलाड़ी (Soccer Player) पर अपने प्रतिद्वंदी के प्राइवेट पार्ट (Penis) को काटने के आरोप में 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. विरोधी टीम के खिलाड़ी के पेनिस को काटने (Biting Opponent’s Penis) के बाद फुटबॉल खिलाड़ी पर प्रतिस्पर्धात्मक रूप से खेलने पर 5 साल का बैन (5 Years Ban) लगाया गया है. बताया जाता है इस घटना के बाद पीड़ित को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसके प्राइवेट पार्ट में कई टांके लगाए गए. बता दें कि खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, खेल के दौरान मैदान में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, लेकिन फुटबॉल मैदान में दो खिलाड़ियों के बीच की लड़ाई पार्किंग तक पहुंच गई. बताया जाता है कि पार्किंग में फुटबॉल खिलाड़ी ने अपने प्रतिद्वंदी के साथ लड़ाई कर ली और इस लड़ाई के बीच उसने अपने प्रतिद्वंदी के पेनिस को काट लिया. आनन-फानन में जख्मी खिलाड़ी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसके प्राइवेट पार्ट पर 10 टांके लगाए गए. फुटबॉल लीग ने उस खिलाड़ी के खेलने पर पांच साल तक का प्रतिबंध लगा दिया है. यह भी पढ़ें: नहले पर दहला- चहल के टिक-टॉक वीडियो के जवाब में अंडर-19 टीम ने भी बनाया वीडियो, हु-ब-हु कीया डांस
कहा जा रहा है कि मैच के दौरान ही दो खिलाड़ी लड़ने लगे थे, तभी प्रतिद्वंदी टीम टर्विले (Terville) के एक अन्य खिलाड़ी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. कुछ देर बाद टीमें मैदान से चली गई और इसी के साथ लड़ाई भी खत्म हो गई, लेकिन जब लड़ने वाले दोनों खिलाड़ियों में से एक ने बीच-बचाव करने वाले प्रतिद्वंदी को पार्किंग में देखा तो दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई. इस झगड़े में फुटबॉल खिलाड़ी ने उसके प्राइवेट पार्ट को काट लिया.
गौरतलब है प्राइवेट पार्ट काटने वाले खिलाड़ी को पांच साल तक के लिए प्रतिबंधित करने के अलावा पीड़ित खिलाड़ी पर भी लड़ाई में उसकी भूमिका के लिए 6 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं घरेलू टीम के तौर पर सुरक्षा दायित्वों को पूरा करने में विफल रहने के लिए टर्विले पर 200 यूरो (€200) का जुर्माना भी लगाया गया.