Viral Video: 'स्लीपिंग पार्टनर बैठकर जवाब नहीं दे सकता', ब्रोकर के सवाल पर वित्त मंत्री ने दिया मजाकिया जवाब
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक स्टॉक ब्रोकर वित्त मंत्री से शेयर बाजार के ट्रांजैक्शन और घर खरीदने पर सरकार द्वारा लगाए जाने वाले अलग-अलग तरह के टैक्स को लेकर सवाल पूछ रहा है. इस पर गंभीर जवाब देने की बजाय वित्त मंत्री ने इसे मजाकिया अंदाज में टाल दिया.
Viral Video: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक स्टॉक ब्रोकर वित्त मंत्री से शेयर बाजार के ट्रांजैक्शन और घर खरीदने पर सरकार द्वारा लगाए जाने वाले अलग-अलग तरह के टैक्स को लेकर सवाल पूछ रहा है. इस पर गंभीर जवाब देने की बजाय वित्त मंत्री ने इसे मजाकिया अंदाज में टाल दिया.
वायरल वीडियो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है. इसमें एक ब्रोकर कहता है कि वे पैसा निवेश करते हैं और जोखिम लेते हैं, लेकिन सरकार स्लीपिंग पार्टनर बन जाती है.
ये भी पढ़ें: बहती नदी में भालू ने किया मछली का शिकार, जानवर के टैलेंट को देख हैरत में पड़े लोग (Watch Viral Video)
'स्लीपिंग पार्टनर बैठकर जवाब नहीं दे सकता'
ब्रोकर के मुताबिक, सरकार जीएसटी, आईजीएसटी, स्टांप ड्यूटी, सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) टैक्स से ज्यादा कमाई करती है. ऐसे माहौल में सरकार सीमित संसाधनों वाले लोगों को घर खरीदने में कैसे मदद करेगी या एक ब्रोकर भारी-भरकम टैक्स के साथ कैसे काम कर सकता है? यहां सरकार स्लीपिंग पार्टनर है और ब्रोकर वर्किंग पार्टनर है. इस पर मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक स्लीपिंग पार्टनर यहां बैठकर जवाब नहीं दे सकता है.