FAU-G Launch Time on Republic Day 2021: ऑनलाइन गेम हुआ लॉन्च? देसी PUBG को डाउनलोड करने के लिए गेमर्स हैं बेकरार

आज जहां देश में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं इस खास अवसर पर बहुप्रतीक्षित इंडियन शूटिंग गेम्स FAU-G गेम को लॉन्च कर दिया गया है, जिसे PUBG मोबाइल गेम का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह गेम गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध हो गया है और यूजर्स इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं.

FAU-G Game (Photo Credits: Twitter)

FAU-G Launch Time on Republic Day 2021: आज जहां देश में गणतंत्र दिवस (Republic Day) का जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं इस खास अवसर पर बहुप्रतीक्षित इंडियन शूटिंग गेम्स FAU-G गेम को लॉन्च कर दिया गया है, जिसे PUBG मोबाइल गेम  का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह गेम गूगल प्लेस्टोर (Google Play Store) पर उपलब्ध हो गया है और यूजर्स इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गेम ने लॉन्चिंग से पहले ही लोकप्रियता के नए आयाम को छू लिया. इस गेम के लिए हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं और इस देसी पबजी को डाउनलोड करने का गेमर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

एक्शन गेम आज (26 जनवरी 2021) भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर शुरु हो चुका है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले समय को लेकर ट्विटर पर सवालों की बाढ़ सी आ गई है. ट्विटर पर गेमर्स सवाल कर रहे हैं कि पबजी मोबाइल राइवल किस समय डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आप भी FAU-G का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपके लिए यहां सटीक समय और अन्य जरूरी डिटेल्स लेकर आए हैं.

इस गेम की पहली स्टोरीलाइन गलवान घाटी फेस-ऑफ पर आधारित है, जिसे चीन और भारत के बीच पिछले चार दशकों में सबसे घातक एनकाउंटर माना जाता है. इसके अलावा FAU-G गेमप्ले में मिशन और एपिसोड शामिल होने की उम्मीद है, जो शुरू में कहानी के जरिए प्रोग्रेस करेंगे. इस एक्शन गेम ने देशभर के गेम लवर्स के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर दी है.

देखें ट्वीट-

गेमर्स की उत्सुकता

गेम के लिए बेकरारी

नहीं कर पा रहे डाउनलोड

हालांकि पहले FAU-G की रिलीज डेट अक्टूबर 2020 फाइनल की गई थी, लेकिन बाद में नवंबर 2020 कर दी गई, फिर दिसंबर 2020 और आखिरकार इस गेम को लॉन्च करने के लिए 26 जनवरी 2021 के दिन को निर्धारित किया गया. डेवलपर nCore गेम्स के लिए आधिकारिक समय जारी नहीं किया गया है. अभिनेता अक्षय कुमार ने इस बाबत ट्वीट कर लिखा है- दुश्मनों का सामना करें, अपने देश के लिए लड़े और हमारे ध्वज की रक्षा करें. भारत का सबसे प्रत्याशित एक्शन गेम फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड यानी FAU-G आपको फ्रंटलाइन और उससे आगे ले जाता है. आज ही अपना मिशन शुरू करें. अंतत: गेमर्स इस गेम को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. PUBG के प्रतिद्वंद्वी गेम कोडाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

अक्षय कुमार का ट्वीट-

बहरहाल, FAU-G डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. ऑनलाइन गेम के प्रति उत्साही लोगों की पहली प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा है. FAU-G पूरी तरह से फ्री-टू-प्ले होगा, जबकि इन-गेम खरीददारी यूजर्स को स्किन और अन्य तत्वों के साथ अपने खिलाड़ी अवतार को अनुकूलित करने की अनुमति देगा. आपको बता दें कि कंपनी ने कहा था कि खेल के राजस्व का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर फाउंडेशन को डोनेट किया जाएगा.

Share Now

\