टॉयलेट में कमोड के पास घूमते विशालकाय सांप को देख उड़े घरवालों के होश, Viral Video देख आप भी रह जाएंगे दंग
सांप भले ही जहरीला हो या न हो, लोग उनसे दूरी बनाकर रखना ही बेहतर समझते हैं. कई बार ये सांप अपने बिलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में या किसी के घर में दाखिल हो जाते हैं. इसी कड़ी में विशालकाय सांप का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घर के टॉयलेट में एक विशालकाय सांप को कमोड के आस-पास घूमते देख घरवालों के होश ही उड़ गए.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर सांपों (Snakes) के हैरान करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. दुनिया भर में पाई जाने वाली सांपों की विभिन्न प्रजातियों में जहरीले सांपों (Venomous Snake) को बेहद घातक माना जाता है, जो पल भर में किसी की भी जान ले सकते हैं. हालांकि कई ऐसी प्रजातियां भी हैं, जो जहरीली नहीं होती हैं, लेकिन उन्हें भी खतरनाक माना जाता है. ऐसे में सांप भले ही जहरीला हो या न हो, लोग उनसे दूरी बनाकर रखना ही बेहतर समझते हैं. कई बार ये सांप अपने बिलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में या किसी के घर में दाखिल हो जाते हैं. इसी कड़ी में विशालकाय सांप (Giant Snake) का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घर के टॉयलेट (Toilet) में एक विशालकाय सांप को कमोड (Commode) के आस-पास घूमते देख घरवालों के होश ही उड़ गए.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Snake_unity नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 21 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 50,666 व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- तुम यहां क्या कर रहे हो, जबकि एक अन्य यूजर ने इमोजी शेयर करके अपना रिएक्शन दिया है. यह भी पढ़ें: कुएं में फंसे किंग कोबरा के लिए मसीहा बना शख्स, खुद को जोखिम में डालकर ऐसे बचाई नागराज की जान (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय सांप न जाने कहां से एक घर के टॉयलेट में घुस गया है. टॉयलेट में घुसने के बाद सांप वहां से निकलने के बजाय आराम से कमोड के पास और टॉयलेट में सैर करता दिख रहा है. उसके शरीर पर टॉयलेट पेपर लगा हुआ दिख रहा है और वो कभी कमोड के पास घूमता है तो कभी दीवार पर चढने की कोशिश करता है. इस नजारे को देखकर परिवार वालों के होश ही उड़ गए और उन्होंने फौरन टॉयलेट का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. दिखने में यह विशालकाय सांप जहरीला किंग कोबरा लग रहा है, जिसे सबसे खतरनाक सांप माना जाता है.