Fact Check: क्या अक्टूबर 2020 तक बंद रहेंगे होटल, रिसोर्ट और रेस्टोरेंट? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई PIB फैक्ट चेक से हुई उजागर

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने फैसला किया है कि कोविड-19 के मद्देनजर होटल, रिसोर्ट, रेस्टोरेंट 15 अक्टूबर 2020 तक बंद रहेंगे. हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक में इस मैसेज को फर्जी और निराधार करार दिया है. बताया जा रहा है कि भारत सरकार ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया है.

फेक वायरल मैसेज (Photo Credits: Twitter @PIBIndia)

Fact Check: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कोविड-19 (COVID-19) को लेकर कई फेक मैसेज वायरल (Fake Viral Message) हो रहे हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी गलत जानकारी और लॉकडाउन (Lockdown) के विस्तार को लेकर कई खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन है, बावजूद इसके पीड़ितों की तादात बढ़कर 5194 हो गई है, जबकि अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच सोशल मीडिया पर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने वाले मैसेज भी वायरल हो रहे हैं. इसके साथ ही एक और मैसेज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने फैसला किया है कि कोविड-19 के मद्देनजर होटल, रिसोर्ट, रेस्टोरेंट 15 अक्टूबर 2020 तक बंद रहेंगे.

हालांकि सरकार ने इस जानकारी को फर्जी और निराधार करार दिया है. बताया जा रहा है कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने ऐसा कोई भी फैसला नहीं किया है. बता दें कि 7 अप्रैल को ही केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के संभावित विस्तार की खबरों पर कहा कि अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है और लोगों से ऐसी अटकलें न लगाने का आग्रह भी किया है. यह भी पढ़ें: Fact Check: आरोग्य सेतु ऐप का क्या भारत सरकार निगरानी के लिए कर रही है इस्तेमाल? इस दावे की जांच कर PIB ने बताई सच्चाई

पीआईबी फैक्ट चेक

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के मद्देनजर मार्च में देशभर के हजारों रेस्तरां, पब, जिम, सिनेमा हॉल को बंद कर दिए गए थे. नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI), जो 500,000 से भी ज्यादा रेस्तरां का प्रतिनिधित्व करता है. उसका कहना है कि उसने अपने सदस्यों को भारत में नोवेल कोरोना वायरस मामलों के प्रसार को रोकने के लिए एक निवारक उपाय के तौर पर 31 मार्च तक भोजन-संचालन को बंद करने की सलाह दी थी. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या WHO ने भारत में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए जारी किया है सर्कुलर, जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज का सच

गौरतलब है कि कोरोना वायरस प्रकोप के साथ-साथ सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेजेस की बाढ़ सी आ गई है. कई मैसेज में दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन फ्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के फैक्ट चेक में दावा किया गया है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने वाली खबर फर्जी थी, क्योंकि सरकार ने फिलहाल ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

Fact check

Claim

सरकार ने फैसला किया है कि होटल, रिसोर्ट और रेस्टोरेंट 15 अक्टूबर 2020 तक बंद रहेंगे.

Conclusion

यह दावा फेक है, क्योंकि सरकार ने अब तक ऐसे किसी भी तरह के फैसले की घोषणा नहीं की है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\