Fact Check: बिस्तर से बंधी बुजुर्ग की तस्वीर फादर स्टेन स्वामी के नाम से हो रही है वायरल, जानें तस्वीर सच

उत्तर प्रदेश के 92 वर्षीय हत्या के दोषी की एक तस्वीर आदिवासी कार्यकर्ता और भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी दिवंगत स्टेन स्वामी के नाम से वायरल हो रही है, जिनकी सोमवार को हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई. होली फैमिली हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ इयान डिसूजा ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि 84 वर्षीय स्वामी को 3 जुलाई, 2021 की सुबह दिल का दौरा पड़ा...

फेक न्यूज, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

Fact Check: उत्तर प्रदेश के 92 वर्षीय हत्या के दोषी की एक तस्वीर आदिवासी कार्यकर्ता और भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी दिवंगत स्टेन स्वामी के नाम से वायरल हो रही है, जिनकी सोमवार को हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई. होली फैमिली हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ इयान डिसूजा ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि 84 वर्षीय स्वामी को 3 जुलाई, 2021 की सुबह दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और फिर सोमवार दोपहर 1:24 पर मृत घोषित कर दिया गया. उच्च न्यायालय ने आज सुबह स्वामी के वकीलों द्वारा उनकी बिगड़ती हालत के मद्देनजर एक तत्काल याचिका दायर करने के बाद विशेष सुनवाई निर्धारित की थी. हालांकि, सुनवाई शुरू होने से एक घंटे पहले 84 वर्षीय प्रिएस्ट की मौत हो गई.

फोटो में, एक बुजुर्ग अस्पताल के बिस्तर पर बैठा दिखाई दे रहा है, जिसके पैर बिस्तर की रेलिंग से बंधे हुए हैं और वो ऑक्सीजन मास्क पहने हुए हैं. फोटो को एक कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है जिसमें दावा किया गया है कि वह फादर स्टेन स्वामी हैं और लिखा है, "फादर स्टेन स्वामी का आज दोपहर 1.30 बजे निधन हो गया, होली फैमिली अस्पताल से डॉ डिसूजा और बॉम्बे हाईकोर्ट कहते हैं."

देखें वायरल पोस्ट:

देखें ट्वीट:

फैक्ट चेक:

वायरल तस्वीर में बूढ़ा बाबूराम सिंह (92) है, जो एक सजायाफ्ता हत्यारा है, जिसे सांस लेने में तकलीफ के बाद भर्ती कराया गया था और मई 2021 में उत्तर प्रदेश के एटा जिले में इलाज के दौरान उसे अस्पताल के बिस्तर पर जंजीर से बांध दिया गया था. गूगल का उपयोग करते हुए एक रिवर्स इमेज सर्च करने पर सिंह और उत्तर प्रदेश के एटा में उनके अस्पताल के दौरे के बारे में न्यूज रिपोर्ट भी दिखाए.

13 मई, 2021 को NDTV की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर चेन से बंधी बूढ़े व्यक्ति की तस्वीर वायरल होने के बाद यूपी के अतिरिक्त महानिदेशक (जेल) आनंद कुमार ने वार्डन अशोक यादव के निलंबन का आदेश दिया और उनके सुपरवाइजरी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा. सिंह, जिन्हें हत्या के मामले में दोषी पाए जाने के बाद 6 फरवरी, 2021 को एटा जेल लाया गया था, 14 मई, 2021 को टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जिले के कुल्ला हबीबपुर गांव का निवासी है.

Share Now

\