Fact Check: प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2021 के तहत 18 साल से अधिक उम्र के बेरोजगार लोगों को दिया जाएगा 3,500 रुपए का मासिक भत्ता? जानें सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि देश के बेरोजगार युवा अब सरकार द्वारा 2,500 रुपये से 3,500 रुपये मासिक भत्ता पाने के पात्र होंगे. फेक दावे में आगे कहा गया है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 के तहत बेरोजगार युवा इसका लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा भ्रामक पोस्ट ने ब्लॉगस्पॉट पर एक ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी शेयर किया है, जिसमें लोगों से खुद को रजिस्टर्ड करने के लिए कहा जा रहा है,

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Fact Check: कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) के प्रकोप के बीच सोशल मीडिया पर फेक खबरों का व्यापक तौर पर प्रसार किया जा रहा है, जिससे लोगों में भ्रम और दहशत की स्थिति बार-बार बन रही है. फेक खबरों (Fake News) की फेहरिस्त में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि देश के बेरोजगार युवा (Unemployed Youths) अब सरकार द्वारा 2,500 रुपये से 3,500 रुपये तक मासिक भत्ता पाने के पात्र होंगे. फेक दावे में आगे कहा गया है कि प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2021 (Pradhan Mantri Berozgaar Bhatta Yojana 2021) के तहत बेरोजगार युवा इसका लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा भ्रामक पोस्ट ने ब्लॉगस्पॉट पर एक ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी शेयर किया है, जिसमें लोगों से खुद को रजिस्टर्ड करने के लिए कहा जा रहा है, ताकि वो सरकार द्वारा घोषित इस योजना का लाभ उठा सकें. हालांकि मैसेज में दिया गया लिंक आधिकारिक लिंक नहीं है.

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 के तहत बेरोजगार लोगों को 3,500 रुपए मासिक भत्ता देने का दावा करने वाला पोस्ट देखें.

पीआईबी फैक्ट चेक

ट्विटर पर इस पोस्ट को कई यूजर्स द्वारा व्यापक तौर पर शेयर किया गया है. इस वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री बेरोजगार भक्ता योजना 2021 का लाभ उठाने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जिसमें लोगों से बड़ी संख्या में पंजीकरण करने का आग्रह किया गया है. इससे पहले भी इसी तरह का एक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि सरकार भारत में बेरोजगार युवाओं को मासिक आधार पर 3,800 रुपए तक प्रदान कर रही है. प्रेस सूचना ब्यूरो यानी पीआईबी द्वारा फैक्ट चेक किया गया, जिसमें कहा गया कि केंद्र ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर WHO ने भारत को दी है चेतावनी? जानें वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई

गौरतलब है कि वॉट्सऐप, ट्विटर और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक खबरें जंगल में आग की तरह तेजी से फैल रही हैं, जिससे आम जनता में दहशत घर कर गई है, इसलिए सरकार और सरकार की फैक्ट चेक ईकाई द्वारा लगातार लोगों से फेक खबरों और गलत सूचनाओं का शिकार न होने का आग्रह किया जा रहा है. लोगों से अपील भी की गई है कि वो किसी भी जानकारी और घोषणा की पुष्टि के लिए विभागों की आधिकारिक वेबसाइटों पर विजिट करें और उसी पर भरोसा करें.

Fact check

Claim

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 के तहत सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु के बेरोजगार लोगों को 3,500 रुपये तक मासिक भत्ता प्रदान कर रही है.

Conclusion

वायरल खबर फेक है. मैसेज में दिया गया लिंक आधिकारिक सरकारी लिंक नहीं है और प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 नाम की ऐसी कोई योजना नहीं है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\