Fact Check: भारत में 30 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान? क्या सच में कोरोना के बेकाबू होने पर मोदी सरकार ने लिया यह फैसला
भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप से हालात खराब होते जा रहे हैं. संक्रमण के खतरे के बीच सोशल मीडिया पर महामारी से जुड़ी कई भ्रामक जानकारियां फैल रही है, जिससे लोगों में दहशत फैल रही है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप से हालात खराब होते जा रहे हैं. संक्रमण के खतरे के बीच सोशल मीडिया पर महामारी से जुड़ी कई भ्रामक जानकारियां फैल रही है, जिससे लोगों में दहशत फैल रही है. कुछ इसी तरह के एक फेक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत में लॉकडाउन लगने वाला है. जिसमें दावा किया गया है कि कोरोना से बिगड़ते हालात के चलते केंद्र सरकार देशभर में 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाएगी. कोरोना संक्रमित कांग्रेस प्रत्याशी की कोलकाता के अस्पताल में मौत
पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर स्पष्ट किया किया कि भारत सरकार ने लॉकडाउन लगाने की कोई घोषणा नहीं की है. ट्वीट में कहा गया है ”एक मोर्फेड (Morphed) तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 15 से 30 अप्रैल तक देश भर में लॉकडाउन लगाया जाएगा. हालांकि यह दावा फर्जी है. भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. कृपया ऐसी भ्रामक तस्वीरों या संदेशों को साझा न करें.”
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कहर बरपाती जा रही है. हर रोज कोरोना के मामले एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में पहली बार 2 लाख से ज्यादा नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए हैं, जो कि कोरोना की दस्तक देने के बाद से एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है. नए आंकड़ों के साथ कुल सक्रीय मामले 14,71,877 हो गये हैं. अब तक कोविड-19 से 1,73,123 लोगों की मौत हुई है.
लेटेस्टली भी अपने पाठकों से अपील करता है कि ऐसे फेक संदेशों पर विश्वास न करें और गलत सूचना न फैलाएं. जनता को सिर्फ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, डब्ल्यूएचओ (WHO) और अन्य संस्थाओं के आधिकारिक बयानों पर ही विश्वास करना चाहिए.
Fact check
भारत सरकार ने 15 से 30 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन लगाया.
यह दावा फर्जी है. भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.