Fact Check: भारत में प्रति 1 लाख आबादी पर 8 हजार लोग कोरोना वायरस से पीड़ित? जानिए हकीकत

देश में कोविड-19 के रोगियों के ठीक होने की दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार तक कोरोना संक्रमितों की ठीक होने का प्रतिशत 40.32 था. कोविड-19 के सभी सक्रिय मामलों में से सिर्फ लगभग 2.94 प्रतिशत रोगी ही आईसीयू में भर्ती हैं.

वायरल पोस्ट (Photo Credits: Twitter, @PIBAhmedabad)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का संक्रमण बढ़ता चला जा रहा है. दूसरी ओर कोविड-19 (COVID-19) से संबंधित अनगिनत गलत सूचनाएं सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगल की आग की तरह फैल रही हैं. इस तरह का एक ताजा मामला गुजरात से सामने आया है. जहां के एक प्रमुख अखबार ने तथ्यात्मक गलती की, परिणामस्वरूप लोगों में दहशत फैल गई. गुजराती अखबार 'गुजरात समाचार' (Gujarat Samachar) ने गुरुवार को दावा किया कि भारत में प्रति 1 लाख आबादी पर 8 हजार लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हुए है.

प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) गुजरात ने 'गुजरात समाचार' के दावे को खारिज करते हुए कहा कि इसमें दिए हुए तथ्य बिलकुल गलत है. पीआईबी ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि 21 मई की शाम तक प्रति 1 लाख आबादी में लगभग 8.3 व्यक्ति कोविड-19 से प्रभावित हैं. इससे यह साफ है कि 'गुजरात समाचार' की रिपोर्ट में त्रुटी है. Fact Check: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का ट्विटर हैंडल बदल कर हुआ गिलगिट-बाल्टिस्तान, लद्दाख (यूटी)?

उल्लेखनीय है कि देश में कोविड-19 के रोगियों के ठीक होने की दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार तक कोरोना संक्रमितों की ठीक होने का प्रतिशत 40.32 था. कोविड-19 के सभी सक्रिय मामलों में से सिर्फ लगभग 2.94 प्रतिशत रोगी ही आईसीयू में भर्ती हैं. जबकि देश में कोविड-19 रोगियों की मृत्यु दर 3.06 प्रतिशत है जो वैश्विक मृत्यु दर 6.65 प्रतिशत की तुलना में काफी कम है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल 

उधर, बीते एक दिन में 6088 लोग कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आए हैं, जबकि 148 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है. भारत में शुक्रवार सुबह तक कुल 66330 सक्रिय मामले हैं. इन सबका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Fact check

Claim

भारत में कोविड-19 से प्रति 1 लाख आबादी पर 8000 लोग संक्रमित हैं

Conclusion

पीआईबी का कहना है कि यह जानकारी गलत है. भारत में कोविड-19 से प्रति 1 लाख आबादी पर केवल 8.3 लोग प्रभावित हैं

Full of Trash
Clean
Share Now

\