Fact Check: क्या प्रधानमंत्री मास्क योजना के तहत बांटे जा रहे हैं फ्री मास्क? PIB फैक्ट चेक ने बताई इस वायरल खबर की सच्चाई
कोरोना वायरस को लेकर इंटरनेट पर वायरल हो रहे फर्जी खबरों के बीच एक खबर में दावा किया जा रहा है कि सरकार पीएम मास्क योजना के तहत जनता को फ्री मास्क दे रही है. पीआईबी फैक्ट चेक ने इस फर्जी खबर का खंडन करते हुए एक बयान पोस्ट किया है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की गई है.
Fact Check: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) संक्रमितों की तादात में जिस रफ्तार से बढ़ोत्तरी हो रही है, उससे कही ज्यादा तेजी से सोशल मीडिया पर फेक खबरों (Fake News) और जानकारियों (Fake Information) की भरमार लग रही है. कोरोना संकट के बीच इस घातक वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी खबरें और जानकारियां साझा की जा रही हैं, जो लोगों को गुमराह करने के साथ ही उनमें दहशत पैदा करने का काम कर रही हैं. इन तमाम खबरों के बीच एक ऐसी खबर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार पीएम मास्क योजना (PM Mask Yojna) के तहत जनता को फ्री मास्क (Free Mask) दे रही है. इस वायरल खबर के सच का पता लगाने के लिए प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (The Press Information Bureau) यानी पीआईबी (PIB) ने तथ्य की जांच की.
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस फर्जी खबर का खंडन करते हुए एक बयान पोस्ट किया है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की गई है. इसके साथ ही पीआईबी ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की खबरों पर भरोसा करने से पहले उसके तथ्य की जांच कर लें और इस तरह की अफवाहों को फैलाने से बचें.
दावा: कोरोना वायरस प्रकोप के बीच एक सोशल मीडिया मैसेज में दावा किया जा रहा है कि पीएम मास्क योजना के तहत सरकार द्वारा मुफ्त मास्क वितरित किए जा रहे हैं. मास्क ऑर्डर करने के लिए एक लिंक दिया गया है.
पीआईबी फैक्ट चेक: ऐसी कोई योजना नहीं है. वायरल मैसेज में दिया गया लिंक फर्जी है. ऐसी फेक खबरों का प्रसार करने से बचें. यह भी पढ़ें: Fact Check: WHO ने कहा कि कोरोना वायरस से अब तक नहीं हुई किसी भी शाकाहारी की मौत? जानें सनातन धर्म और शाकाहार को बढ़ावा देने वाले इस वायरल मैसेज का सच
पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट-
पीआईबी ने इस सोशल मीडिया मैसेज में किए जा रहे दावे को खारिज करते हुए बताया है कि सरकार ने पीएम मास्क योजना जैसी कोई भी योजना शुरू नहीं की है. इस मैसेज में दिया गया लिंक भी फर्जी है, इसलिए इस मैसेज पर भरोसा न करें और इसे साझा करने से बचें.
Fact check
पीएम मास्क योजना के तहत सरकार द्वारा मुफ्त मास्क वितरित किए जा रहे हैं. मास्क ऑर्डर करने के लिए एक लिंक दिया गया है.
ऐसी कोई योजना नहीं है. वायरल मैसेज में दिया गया लिंक फर्जी है. ऐसी फेक खबरों का प्रसार करने से बचें.