Fact Check: अमेरिकी शोधकर्ताओं ने बना ली Coronavirus की वैक्सीन ? जानें इस वायरल वाट्सएप पोस्ट की सच्चाई

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि नोवल कोरोना वायरस की वैक्सीन बन गई है. पोस्ट में अमेरिकी वैज्ञानिकों की तारीफ की गई है और कहा गया है कि अगले रविवार वैक्सीन लॉन्च किया जाएगा.

Fact Check: अमेरिकी शोधकर्ताओं ने बना ली Coronavirus की वैक्सीन ? जानें इस वायरल वाट्सएप पोस्ट की सच्चाई
कोरोना वायरस की बन गई वैक्सीन ? (Photo Credits: WhatsApp)

चीन (China) के वुहान (Wuhan) शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया भर में अपकी मजबूत पकड़ बना ली है. इससे अभी तक लाखों लोग संक्रमित हैं और हज़ारों मरीज़ों की जान जा चुकी है. ऐसे में लोगों को COVID-19 की दवा और वैक्सीन की तलाश है. रोज़ाना इसे लेकर तरह-तरह की खबरें, तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप पर इसे लेकर कई तरह की फर्ज़ी खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि नोवल कोरोना वायरस की वैक्सीन बन गई है. पोस्ट में अमेरिकी वैज्ञानिकों की तारीफ की गई है और कहा गया है कि अगले रविवार वैक्सीन लॉन्च किया जाएगा. जानिए क्या सच में खतरनाक कोरोना वायरस की वैक्सीन बन गई है या खबर पूरी तरह से झूठी है.

इस मैसेज में लिखा है- ' बड़ी खबर! कोरोना वायरस का वैक्सीन तैयार है. तीन घंटों में मरीज़ को ठीक कर सकता है. यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि वैक्सीन अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. अमेरिकी वैज्ञानिकों को मुबारक. '' यह भी पढ़ें: Fact Check: गर्म पानी की भाप से COVID-19 होगा ठीक? PIB ने बताई क्या है सच्चाई

वाट्सएप पर वायरल होता पोस्ट...

फेक वाट्सएप पोस्ट

LatestLY के फैक्ट चेक टीम ने पाया कि यह मैसेज फेक है और यह टेस्टिंग किट है, वैक्सीन नहीं है. इस किट को Sugentech ने बनाया है और अभी तक कोरोना वायरस की कोई वैक्सीन नहीं बनी है.

टेस्टिंग किट को ध्यान से देखने पर इसे Sugentech का लोगो (Logo) दिखाई देगा. Sugentech के वेबसाइट पर इस प्रोडक्ट पर लिखा है- "Covid-19 IgM/IgG". यह एक टेस्टिंग किट है.

अफवाहों के इस दौर में आपको बहुत सतर्क रहना होगा. कोरोना वायरस से जुड़ी दवा या वैक्सीन की कोई भी खबर आपको आंख मूंद के नहीं माननी चाहिए और न ही अंधविश्वास में फंसकर किसी भी तरह के टोटकों का इस्तेमाल करना चाहिए. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया है कि कोरोना वायरस की अभी तक कोई भी दवा नहीं बनी है. इससे बचने के लिए आपको अपने-अपने घरों में रहना चाहिए और सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए.

Fact check

Claim

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पोस्ट में दावा किया गया कि नोवल कोरोना वायरस की वैक्सीन बन गई है और इसे अगले रविवार लॉन्च किया जाएगा.

Conclusion

यह झूठ है. यह वैक्सीन नहीं बल्कि कोरोना वायरस की टेस्टिंग किट है.

Full of Trash
Clean

संबंधित खबरें

Akshay Kumar Reveals Reason Behind Box Office Failures: अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप होने के लिए OTT को ठहराया जिम्मेदार, बोले - 'कोविड ने बदल दी दर्शकों की आदतें'

PM Cares Fund: कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए 4,500 से अधिक बच्चों के लिए इस्तेमाल हुए 346 करोड़ रुपये

Meta ने भारत से मांगी माफी, मार्क जुकरबर्ग के लोकसभा चुनाव 2024 पर दिए बयान को बताया गलत

HMPV कोई नया वायरस नहीं, हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं; बोले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

\