Fact Check: क्या 1 अक्टूबर से देश में खुल रहे हैं सभी सिनेमा हॉल? PIB ने बताया खबर का सच
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि गृह मंत्रालय ने सख्त नियमों को लागू करने के साथ 1 अक्टूबर से पूरे देश में सिनेमा हॉल को फिर से खोलने का आदेश दिया है. वहीं पी आई बी के फैक्ट चेक में जब इस खबर खबर की सच्चाई जानने की कोशिश की गई तो पी फैक्ट चेक में पाया गया है कि गृह मंत्रालय के तरफ से इस तरह का आब तक कोई निर्माण नहीं लिया गया है
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच देश एक तरफ जहां परेशान हैं. वहीं आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह- तरह की फेक खबरे वायरल हो रही हैं. जिन खबरों पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है कि कौन सी खबर गलत है और कौन सी खबर झूठ हैं. हालांकि फेक खबरों को लेकर प्रशासन की तरफ से हर संभव रोकने की कोशिश की जा रही हैं. कोरोना महामारी के बीच कुछ इसी तरफ से देश में 1 अक्टूबर से सिनेमा हाल (Cinema Halls) खोले जाने को लेकर मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 1 अक्टूबर से पूरे देश में सिनेमा हॉल फिर से खुलेगा. वहीं पीआईबी के फैक्ट चेक में जब इस खबर की सच्चाई जानने की कोशिश की गई तो फैक्ट चेक में पाया गया है कि गृह मंत्रालय की तरफ से इस तरह का अब तक कोई निर्माण नहीं लिया गया है. फिलहाल पहले की तरफ देश में सिनेमा हाल बंद रहेंगे. यह भी पढ़े: Fact Check: कोरोना संकट के बीच ऑनलाइन शिक्षा के लिए MCA कक्षा 8वीं से PUC 1 तक के छात्रों को महज 3,500 रुपए में दे रही है लैपटॉप, PIB ने बताई इसकी सच्चाई
ऐसे में लेटेस्टली मीडिया की तरफ से लोगों से अनुरोध है कि इस तरह की खबर की सत्यता जब तक वे परख ना ले तब तक ऐसी खबरों पर विश्वस ना करें और न ही किसी को इसके बारे में बताये.
बता दें कि देश में कोरोना महामारी की वजह से 25 मार्च से लागू लॉक डाउन की वजह से सभी सिनेमा हाल बंद हैं. फिलहाल ये सिनेमा हॉल कब तक खुलेंगे अब तक गृह मंत्रालय की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है.
Fact check
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 1 अक्टूबर से पूरे देश में सिनेमा हॉल फिर से खुलेगा
मीडिया रिपोर्ट में किये गए इस दावे को गलत बताया गया है