लापरवाही की हद! बच्ची को कई मीटर दूर तक घसीटती ले गई बस, चमत्कारिक ढंग से बची उसकी जान (Watch Viral Video)
बस के दरवाजे में अटका बच्ची का स्कूल बैग (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: ड्राइवर की लापरवाही (Negligence) का खामियाजा एक बच्ची को काफी भारी पड़ गया. दरअसल, बस से उतरते समय ड्राइवर (Bus Driver) की लापरवाही के चलते बच्ची के स्कूल का बैग (School Bag) ऑटोमेटेड दरवाजे में फंस जाता है, जिसके चलते चलती बस के साथ वो कई मीटर दूर तक घसीटती चली गई. कई मीटर तक घसीटने के चलते बच्ची जख्मी हो गई है, लेकिन चमत्कारिक ढंक से उसकी जान बाल-बाल बच गई. इस घटना के बाद ड्राइवर (Bus Driver) की लापरवाही के चलते उसे नौकरी से निकाल दिया गया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से उतरते समय ऑटोमेटेड दरवाजे के बंद होने से लड़की का बैग उसके बीच फंस जाता है और बस उसे कई मीटर तक घसीटते हुए ले जाती है.

देखें वीडियो-