Dulha-Dulhan Viral Video: जयमाला समारोह में दूल्हा-दुल्हन के साथ गजराज ने किया कुछ ऐसा, वायरल वीडियो ने जीता सबका दिल
गजराज ने जीता सबका दिल (Photo Credits: Instagram)

Dulha-Dulhan Viral Video: शादियों के मौसम (Wedding Season) में दूल्हा-दुल्हन (Dulha-Dulhan) से जुड़ी तरह-तरह की चीजें देखने को मिलती हैं. इंगेजमेंट से लेकर बारात और जयमाला सेरेमनी (Jaymala Ceremony) तक कई हैरान करने वाले नजारे देखने को मिलते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी दूल्हा-दुल्हन के मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जो लोगों को खासा पसंद भी आते हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन अपनी ग्रैंड एंट्री से बारातियों को हैरान करते हैं तो कभी शादी के दौरान वो अपनी अजीबो-गरीब चीजों से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जयमाला सेरेमनी के दौरान गजराज पहुंच जाते हैं और वो कुछ ऐसा करते हैं जिसे देख लोग अपना दिल हार जाते हैं.

इस वीडियो को comedynation.teb नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जो लोगों के दिलों को जीत रहा है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- हंगामा मूवी के साइड इफेक्ट, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- हाथी मेरे साथी... यह भी पढ़ें: Viral Video: जीजा के साथ साला कर रहा था मजाक की सारी हदें पार, गुस्साए दूल्हे ने किया कुछ ऐसा...देखें वीडियो

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Comedy Nation (@comedynation.teb)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला सेरेमनी के दौरान दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मौजूद हैं. दूल्हा-दुल्हन अपने परिवार वालों के सामने एक-दूसरे को जयमाला पहनाने की तैयार करते हैं, तभी वहां गजराज की एंट्री होती है. समारोह में हाथी को देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं, फिर हाथी बारी-बारी से दुल्हन और दूल्हे के गले में जयमाला पहनाने लगता है. जयमाला पहनाने के बाद हाथी दोनों को अपनी सूंड से आशीर्वाद भी देते हुए नजर आता है. यह नजारा लोगों को काफी पसंद आता है और इस वीडियो ने लोगों का दिल ही जीत लिया है.