आसमान की ऊंचाई से बाज की लोमड़ी पर पड़ी नजर, देखें कैसे बनाया जानवर को अपना शिकार (Watch Viral Video)
एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आसमान से एक बाज की नजर लोमड़ी पर पड़ जाती है और वो खतरनाक अंदाज में उसका शिकार करता है.
Viral Video: अक्सर खुद को जिंदा रखने के लिए एक जानवर दूसरे जानवरों (Animals) का शिकार करते हैं. इसके साथ ही उन्हें अपने वर्चस्व को बनाए रखने में मदद मिलती है. जिस तरह से जंगल में रहने वाले शेर, बाघ, चीता और तेंदुआ को शातिर शिकारी माना जाता है, ठीक उसी तरह बाज (Eagle) को आसमान का सबसे खुंखार शिकारी माना जाता है. बाज आसमान की ऊंचाई से जमीन पर मौजूद अपने शिकार को देख लेता है और पल भर में नीचे आकर उसका काम तमाम कर सकता है. अपने शिकार का काम तमाम करने के बाद बाज उसे अपने पंजों में दबोचकर आसमान में उड़ जाते हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आसमान से एक बाज की नजर लोमड़ी (Fox) पर पड़ जाती है और वो खतरनाक अंदाज में उसका शिकार करता है.
इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 2,234 व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में लोमड़ी का शिकार कर रहे बाज के खतरनाक अंदाज को देख लोग हैरान हो गए हैं. यह भी पढ़ें: Eagle Viral Video: आसमान में उड़ते हुए ईगल के जोड़े ने किया गजब का करतब, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में पहाड़ के ऊपर एक बाज उड़ रहा है, उड़ते हुए वो अपने शिकार की तलाश करता है. तभी अचानक उसकी नजर एक लोमड़ी पर पड़ जाती है, फिर वो आसमान की ऊंचाई से नीचे आता है और लोमड़ी को अपना शिकार बनाने के लिए हमला कर देता है. अचानक हुए हमले से लोमड़ी बुरी तरह डर जाती है और वहां से भागने लगती है. लोमड़ी को बाज अपने मजबूत पंजों से पकड़कर जमीन पर गिरा देता है और उसे नोंचकर खाने की कोशिश करता है.