क्या आप भी पीते हैं ई-सिगरेट? अगर हां तो छोड़ दीजिए, मुंह में हो सकता है ब्लास्ट
वो कहते हैं न कि शौक बड़ी चीज है, फिर चाहे उसमें जान की जोखिम क्यों न हो! आजकल मार्केट में अलग-अलग प्रकार के सिगरेट उपलब्ध हैं. नए जमाने के साथ नई टेक्निक्स आ चुकी हैं. मार्केट में अब ई सिगरेट आ चुका है. सिगरेट तो स्वस्थ्य के लिए हानिकारक तो होता ही है, लेकिन ई सिगरेट जान के लिए सबसे बड़ी जोखिम है. आजकल के दौर में ज्यादातर लोग ई सिगरेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
वो कहते हैं न कि शौक बड़ी चीज है, फिर चाहे उसमें जान की जोखिम क्यों न हो! आजकल मार्केट में अलग-अलग प्रकार के सिगरेट उपलब्ध हैं. नए जमाने के साथ नई टेक्निक्स आ चुकी हैं. मार्केट में अब ई सिगरेट आ चुका है. सिगरेट तो स्वस्थ्य के लिए हानिकारक तो होता ही है, लेकिन ई सिगरेट जान के लिए सबसे बड़ी जोखिम है. आजकल के दौर में ज्यादातर लोग ई सिगरेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. जो बहुत ज्यादा घातक है. ई- सिगरेट का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप सब हैरान हो जाएंगे. अमेरिका में एक 17 साल के लड़के की ई- सिगरेट पीने के दौरान मुंह में सिगरेट फट गया और उसके बहुत सारे दांत भी टूट गए. उसके मुंह से लगातार खून बहने लगा. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां टेस्ट के बाद पता चला कि उसका जबड़ा फट चुका है. जिसके बाद डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि इन चीजों को खरीदने के पहले पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. उनके अनुसार उनके जीवन में ये पहली घटना है. पीड़ित के मुंह की सर्जरी की गई जिसके बाद उसका मुंह धीरे-धीरे ठीक होने लगा.