मम्मा बत्तख के साथ कतार में सड़क पार करते दिखे बच्चे, उन्हें देख शख्स ने रोक दी अपनी कार (Watch Viral Video)
एक इंट्रेस्टिंग वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें मम्मा बत्तख के पीछे उसके बच्चे कतार लगाकर सड़क पार करते नजर आ रहे हैं. उन्हें सड़क पार करते देख सामने से आ रही तेज रफ्तार कार भी रुक जाती है, ताकि वो आराम से रोड क्रॉस कर सकें.
Duck Viral Video: पशु-पक्षियों से प्यार और लगाव रखने वाले अधिकांश लोग उनसे जुड़े वीडियोज देखना पसंद करते हैं. कई लोग जहां कुछ जीवों को पालतू बनाकर अपने घर में रखते हैं तो कई लोग पालतू न बनाकर उन्हें आजाद देखना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर जानवरों और पक्षियों से जुड़े वीडियो बहुत पसंद किए जाते हैं, इसलिए उनसे जुड़े वीडियो भी तेजी से वायरल (Viral Video) होने लगते हैं. इसी कड़ी में एक इंट्रेस्टिंग वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें मम्मा बत्तख (Mother Duck) के पीछे उसके बच्चे (Ducklings) कतार लगाकर सड़क पार करते नजर आ रहे हैं. उन्हें सड़क पार करते देख सामने से आ रही तेज रफ्तार कार भी रुक जाती है, ताकि वो आराम से रोड क्रॉस कर सकें.
इस वीडियो को @photo5065 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है, लेकिन वीडियो ही अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और इस पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- दृढ़ विश्वास अनुसरण करता है, जबकि दूसरे ने लिखा है- सो क्यूट. यह भी पढ़ें: Viral Video: पानी में अपने बच्चों को लुका-छिपी खेलना सिखा रही मां बत्तख, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
मम्मा बत्तख के साथ कतार में सड़क पार करते बच्चे
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक मादा बत्तख के पीछे उसके कई बच्चे लाइन से खड़े हैं. मम्मा बत्तख का अनुसरण करते हुए ये बच्चे कतार में सड़क पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये सभी धीरे-धीरे सड़क को पार करके एक तरफ से दूसरी तरफ जा रहे हैं. इस दौरान सामने से एक तेज रफ्तार कार आती है, लेकिन बत्तखों को सड़क पार करते देख शख्स अपनी गाड़ी को रोक देता है, ताकि ये सभी आराम से सड़क पार कर सकें.