नशे में धुत महिला ने Flight में Mask पहनने से किया इनकार, केबिन क्रू और पुलिस वालों ने विमान से उतारा

हाल ही में रेयानियर फ्लाइट में मास्क न पहनने की एक घटना देखी गई थी, जहां नशे में धुत एक महिला ने मास्क पहनने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस और केबिन क्रू द्वारा उसे विमान के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त एक महिला इबिजा की यात्रा करने के लिए मास्क पहने बगैर फ्लाइट में सवार हो गई.

मास्क/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से बचने के लिए फेस मास्क (Face Mask) का इस्तेमाल करना सबसे अनिवार्य माना गया है. बावजूद इसके कई लोग सार्वजनिक स्थलों (Public Places) पर मास्क (Mask) को नजरअंदाज कर देते हैं. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना बेहद जरूरी है. इसके अलावा फ्लाइट या अन्य सार्वजनिक परिवहन में यात्रा के दौरान भी मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करना अनिवार्य है. हालांकि सरकारों द्वारा चेतावनी जारी किए जाने और अपील किए जाने के बावजूद दुनिया भर में लाखों लोग अभी भी फेस मास्क को पहनने से इनकार करते दिख रहे हैं और कोविड-19 दिशानिर्देशों (COVID-19 Guidelines) का उल्लंघन भी कर रहे हैं.

एक ऐसी ही घटना हाल ही में रेयानियर फ्लाइट (Ryanair flight) में देखी गई थी, जहां नशे में धुत एक महिला ने मास्क पहनने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस और केबिन क्रू द्वारा उसे विमान से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. मेट्रो रिपोर्ट के अनुसार, नशे में धुत्त एक महिला इबिजा (Ibiza) की यात्रा करने के लिए मास्क पहने बगैर फ्लाइट में सवार हो गई. जब उसे मास्क पहनने के लिए कहा गया तो उसने केबिन क्रू और पुलिस अधिकारियों के सामने ऐसा करने से इनकार कर दिया. यह भी पढ़ें: Lockdown के दौरान सुनसान सिनेमा हॉल में दाखिल हुए कपल, पहले चुराया पॉपकॉर्न और ड्रिंक फिर किया सेक्स (Watch Viral Video)

महिला की पहचान 34 वर्षीय हेले बॉक्स (Hayley Box) के तौर पर हुई है, जो 3 सितंबर 2020 को इबिजा के लिए एक विमान में सवार हुई थी. स्पैनिश द्वीप पर एक दोस्त को खोने के बाद महिला बहुत भावुक हो गई थी और उसने ड्रग्स का ओवरडोज लिया था. स्पैनिश द्वीप की उड़ान से एक रात पहले उसने मैनचेस्टर हवाई अड्डे पर एक होटल में चेक इन किया, जहां उसने शराब पी. उड़ान भरने से पहले वो अच्छे मूड में नहीं थी, लिहाजा फ्लाइट में बिना मास्क पहने की सवार हो गई. यहां तक कि फ्लाइट अटेंडेंट के कई अनुरोधों के बावजूद उसने मास्क पहनने और अपना पासपोर्ट प्रदान करने से इनकार कर दिया. जब केबिन क्रू और पुलिस वहां पहुंची तो महिला आक्रामक हो गई, जिसके बाद उसे विमान से उतार दिया गया.

हालांकि कहानी यहीं खत्म नहीं होती है, विमान से उतारे जाने के बाद हेले एक बार फिर उसी फ्लाइट में घुसने की कोशिश करती है, लेकिन उसे फिर से नीचे उतार दिया जाता है. यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि जब महिला का नशा उतरता है तो उसे विमान में चढ़ने, मास्क पहनने ने इनकार करने और केबिन क्रू व पुलिस के साथ की गई कोई भी बात याद नहीं थी.

Share Now

\