VIDEO: 250 ग्राम आलू चोरी होने पर बुला ली पुलिस, शराबी मजदूर ने सिपाही से मजेदार अंदाज में की बात, वीडियो वायरल
यूपी के हरदोई में विजय वर्मा ने ढाई सौ ग्राम आलू चोरी होने पर पुलिस को बुला लिया. जब पुलिस ने पूछा कि नशा करते हो, तो विजय ने कहा, 'थोड़ा-बहुत, मेहनत-मजदूरी के बाद पी लेते हैं.' अब आधी रात को बेचारे विजय के आलू ढूंढने का जिम्मा पुलिस पर आ गया!
हरदोई, यूपी के एक दिलचस्प मामले ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया. विजय वर्मा, जो एक मेहनतकश मजदूर हैं, ने पुलिस को बुला लिया जब उनके ढाई सौ ग्राम आलू गायब हो गए. विजय का कहना था कि वह 4 बजे आलू छोलके रखकर काम पर गए थे, ताकि लौटकर उन्हें पकाकर खा सकें. लेकिन जब वह वापस आए तो आलू नदारद थे. गुस्से और मायूसी में विजय ने पुलिस को बुला लिया.
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने सवाल किया, 'नशा करते हो?' विजय ने ईमानदारी से जवाब दिया, 'हां, थोड़ा-बहुत करते हैं, मेहनत-मजदूरी के बाद पी लेते हैं.'
वीडियो में विजय वर्मा कहते नजर आते हैं, "नशा है, थोड़ा बहुत है, मेहनत-मजदूरी करते हैं और पी लेते हैं. मेरे आलू गायब हो गए.. दो ढाई सौ ग्राम थे.. 4 बजे छोलके रखके गए थे.. सोचा था खा-पीके आऊंगा, बनाऊंगा.. किसी ने चोरी कर लिए यही जांच करनी है."
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो के वायरल होते ही लोग विजय वर्मा की इस हरकत और पुलिस की कार्रवाई पर मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं. हरदोई के इस मामले ने न केवल लोगों को हंसाया, बल्कि एक मजदूर की मजबूरियों को भी उजागर किया है.