गुरुवार के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, घटती है पति और बच्चे की उम्र
क्या आप जानते हैं कि गुरुवार के दिन कुछ काम ऐसे हैं जिसे करने से पति और पुत्र की उम्र कम हो जाती है. गुरु को लेकर एक यह भी मान्यता है कि यह दूसरे ग्रहों के मुकाबले ज्यादा भारी होती है
नई दिल्ली. गुरूवार को हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. वैसे तो दिन सप्ताह या महिना हर आदमी अपने लिए अच्छे वक्त की तलाश करता है. धन की प्राप्ति हो या फिर घरवालों की उम्र लंबी करनी हो सभी दिन और ग्रह दशा पर नजर रखते हैं. ऐसे में हर किसी के लिए सप्ताह के सात दिनों में से कोई ना कोई एक दिन बहुत महत्व रखता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुरुवार के दिन कुछ काम ऐसे हैं जिसे करने से पति और पुत्र की उम्र कम हो जाती है. गुरु को लेकर एक मान्यता यह भी है कि यह दूसरे ग्रहों के मुकाबले ज्यादा भारी होती है.
गुरुवार को नहीं करना चाहिए ये काम
- बाल न धोएं और नाहीं कटाएं: शास्त्रों के अनुसार महिलाओं की जन्मकुंडली में पति और संतान का कारक बृहस्पति होता है. जिसका मतलब यह होता है कि गुरु ग्रह पति और पुत्र दोनों के जीवन पर अपना असर दिखा सकता है. ऐसे में अगर महिलाएं अपना बाल काटती हैं या उसे साबुन से साफ करती हैं उसका असर पति के उन्नति पर पड़ता है.
- पुरुष दाढ़ी और नाखून न काटे: ध्यान रहे कि गुरुवार के दिन दाढ़ी और नाखून न काटें, ऐसा करने से गुरु ग्रह कमजोर होता है. ऐसा माना जाता है ऐसा करने से उम्र कम होती है.
- घर में पोछा ना लगाएं: गुरुवार के दिन घर में अधिक वजन वाले कपड़ों को धोने, कबाड़ घर से बाहर निकालने, घर को धोने या पोछा लगाने से बच्चों, पुत्रों, घर के सदस्यों की शिक्षा, धर्म आदि पर शुभ प्रभाव में कमी आती.
- गुरुवार को नारायण का दिन होता है तो इस दिन लक्ष्मी को नजरअंदाज ना करें. लक्ष्मी-नारायण दोनों की एक साथ पूजा करने से जीवन में खुशियां आती हैं. इससे पति और पत्नी के प्रेम में मजबूती आती है.
- इस काम से होगा फायदा: गुरुवार के दिन केले की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही घर को गोबर से लीपना चाहिए और पीला भोजन करना चाहिए.
संबंधित खबरें
Makar Sankranti 2026 Date: मकर संक्रांति कब है? जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और दान-पुण्य का विशेष महत्व.
Angarki Sankashti Chaturthi 2026: साल की पहली अंगारक संकष्टी चतुर्थी आज; जानें शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय और पूजा विधि
Magh Mela 2026: प्रयागराज में संगम की नगरी में 3 जनवरी से माघ मेले की धूम, जानें पवित्र स्नान की तिथियां और अन्य सभी डिटेल्स
Paush Purnima 2026: साल की पहली पूर्णिमा 2 जनवरी या 3 जनवरी? तिथि के फेर में न हों परेशान; जानें सही डेट
\