गधे से पंगा लेना लकड़बग्घे को पड़ गया भारी, Viral Video में देखें कैसे पल भर में निकल गई सारी हेकड़ी

एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गंधे से पंगा लेना लकडबग्घे को काफी भारी पड़ जाता है और उसे गधा ऐसा मजा चखाता है कि लकड़बग्घा अपनी जान बचाकर वहां से भागने पर मजबूर हो जाता है.

गधे ने लकड़बग्घे को सिखाया सबक (Photo Credits: X)

Viral Video: जंगल में रहने वाले बाघ, तेंदुआ, शेर और चीता जैसे जानवरों को खूंखार शिकारी जानवर माना जाता है, लेकिन इनके अलावा भी कई ऐसे जानवर (Animals) हैं जो शिकार करना अच्छे से जानते हैं और किसी जानवर को पाकर उन्हें अपना निवाला बनाने की कोशिश करते हैं. हालांकि इस कोशिश में कई बार उन्हें मुंह की खानी पड़ती है और वो खाली हाथ लौटने पर मजबूर भी हो जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक गंधे (Donkey) से पंगा लेना लकडबग्घे (Hyena) को काफी भारी पड़ जाता है और उसे गधा ऐसा मजा चखाता है कि लकड़बग्घा अपनी जान बचाकर वहां से भागने पर मजबूर हो जाता है.

इस मजेदार वीडियो को एक्स पर @TheBrutalNature नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- इसीलिए किसानों के पास गधों का होना जरूरी होता है, जबकि एक अन्य ने लिखा है- गधा बहुत बहादुर था, उसने लकड़बग्घे को भगाकर ही दम लिया. यह भी पढ़ें: गर्मी से बचने का धांसू जुगाड़, गधे और चादर की मदद से बनाया ऐसा पंखा कि Viral Video देख चकरा जाएगा दिमाग

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लकड़बग्घा गधे से पंगा लेने की गलती कर बैठता है और गधा उसकी हेकड़ी निकालने में जरा सी भी देर नहीं करता है. वो अपने दातों से लकड़बग्घे के कान दबोच लेता है, जिससे वो अपने आप को छुड़ा नहीं पाता है. लकड़बग्घा काफी देर तक चिल्लाता है और जैसे-तैसे खुद को गधे से छुड़ाने में कामयाब हो जाता है. गधे के चंगुल से छूटते ही लकड़बग्घा दुम दबाकर वहां से भाग निकलता है.

Share Now

\