कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देश में भय का माहौल है. इस बीच सोशल मीडिया पर खूब अफवाहें फैल रही हैं. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सोशल मीडिया पर कई जानकारियां दी जा रही हैं. इसी बीच व्हाट्सऐप पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि कोरोना वायरस का pH 5.5- 8.5 है. इतना ही नहीं इस पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कोरोना वायरस 'क्षारीय' फलों जैसे नींबू, आम और संतरे से ठीक हो सकता है. जर्नल ऑफ वायरोलॉजी और एंटीवायरल रिसर्च का दावा करते हुए पोस्ट में लिखा गया है कि इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए भोजन में अधिक क्षारीय पदार्थों को शामिल करें. इस वायरल पोस्ट में कई फलों के pH स्तर के बारे में भी बताया गया है.
लेटेस्टली फैक्ट चेक में हमने पाया कि यह मैसेज पूरी तरह से फेक है. साथ ही वैज्ञानिकों ने भी इस दावे का खंडन किया कि कोरोनावायरस का pH स्तर 5.5 -8 के बीच है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के निर्देश के अनुसार यह घातक वायरस छींकने और खांसने से फैलता है. संगठन ने लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी है. यह भी पढ़ें- Fact Check: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को भी हुआ कोरोना वायरस? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों का पाक सरकार ने किया खंडन.
इस वायरल मैसेज सभी फलों का pH स्तर भी गलत बताया गया है. नींबू, एवोकाडो, अनानास, आम और संतरे सहित सभी फलों का pH स्तर गलत बताया गया है. ये सभी फल अम्लीय हैं लेकिन वायरल मैसेज में इन्हें क्षारीय बताया गया है. इस मैसेज में एवोकाडो का pH स्तर 15.6 बताया गया है, जबकि किसी भी खाद्य पदार्थ में पीएच 14 से अधिक नहीं हो सकता है. इस मैसेज में नींबू का pH 9.0 बताया गया है जबकि नींबू का वास्तविक pH 2.0-2.6 है.
क्या लिखा गया है वायरल मैसेज में-
"आपको सूचित किया जाता है कि कोरोनावायरस का pH 5.5 से 8.5 तक होता है.
RESEARCH: जर्नल ऑफ वायरोलॉजी और एंटीवायरल रिसर्च
कोरोनोवायरस को हराने के लिए हमें बस इतना करना है कि हमें क्षारीय खाद्य पदार्थों को अपने भोजन में शामिल करना है. जिनका pH वायरस के pH स्तर से ज्यादा है.
जिनमें से कुछ निम्न हैं:
नींबू - 9.9 pH
चूना - 8.2 pH
एवोकाडो - 15 pH
लहसुन - 13.2pH
आम - 8.7pH
कीनू - 8.5pH
अनानास - 12.7pH
डंडेलियन - 22.7pH
संतरा - 9.2pH
अपने भोजन में इन पदार्थों की मात्रा बढ़ाएं इनसे आपका इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होगा. इस जानकारी को केवल अपने तक ही न रखें. इसे अपने सभी परिवार और दोस्तों को दें.
यहां जानें इन फलों का सही pH स्तर क्या है-
फल | pH लेवल |
नींबू | 2.2-2-4 |
लाइम | 1.8 - 2.0 |
एवोकाडो | 6.3 - 6.6 |
लहसुन | 5.8 |
आम | 5.8 - 6.0 |
कीनू | 3.9 |
अनानास | 3.20-4.00 |
संतरा | 3.0 - 4.0 |
लेटेस्टली की तरफ से आप लोगों से अनुरोध किया जाता है कि इस तरह के फेक मैसेजेस पर विश्वास न करें. न ही इस तरह के मैसेजेस को फैलाएं. इससे समाज में गलत जानकारियां लोगों तक पहुंचती हैं. आप सभी सिर्फ स्वास्थ्य मंत्रालय और डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी आधिकारिक बयानों पर ही भरोसा करें. कोरोना वायरस से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए लेटेस्टली के साथ बने रहें.
Fact check
कोरोना वायरस का pH 5.5- 8.5 है. कोरोना वायरस 'क्षारीय' फलों जैसे नींबू, आम और संतरे से ठीक हो सकता है.
वायरल मैसेज पूरी तरह से गलत है. कोरोना वायरस के pH स्तर के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मैसेज में जिन फलों का उल्लेख किया गया है वे क्षारीय नहीं बल्कि अम्लीय हैं. मैसेज में फलों का pH स्तर भी गलत बताया गया है.