Viral Video: क्या ध्वजारोहण के दौरान एक पक्षी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने में मदद की? यहां जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केरल से एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. फुटेज में एक ध्वजारोहण के दौरान पक्षी राष्ट्रीय ध्वज को फहराने में मदद करता हुआ दिखाई दे रहा है.
Viral Video: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केरल से एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. फुटेज में एक ध्वजारोहण के दौरान पक्षी राष्ट्रीय ध्वज को फहराने में मदद करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान बैकग्राउंड में लोगों को राष्ट्रगान गाते हुए सुना जा सकता है. वायरल वीडियो को देखने में ऐसा लग रहा है कि झंडा फहराते समय वह ऊपर से अटक गया था, लेकिन एक पक्षी ने झंडे को सही कर दिया और वह हवा में लहराने लगा. इस पल ने इंटरनेट यूजर्स को खुश कर दिया. उन्होंने इसे एक दैवीय हस्तक्षेप का संकेत माना.
हालांकि, इस वीडियो को बारीकी से देखने के बाद सच्चाई कुछ और ही निकली. कई 'एक्स' यूजर ने यह पकड़ लिया कि पक्षी वास्तव में ध्वजस्तंभ के पीछे एक पेड़ पर बैठा था. पक्षी झंडे के पास बिल्कुल भी नहीं आया था. ध्वजारोहण के दौरान पक्षी का दिखाई देना महज एक संयोग था.
ये भी पढ़ें: VIDEO: हिमालय की 18,753 फीट ऊंची चट्टान से लगाई छलांग, ब्रिटिश एडवेंचरर ने बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्या ध्वजारोहण के दौरान एक पक्षी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने में मदद की?
इस वीडियो को 'एक्स' यूजर @shilpa_cn ने शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था कि केरल में राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय सबसे ऊपर अटक गया. एक पक्षी कहीं से आया और उसे फहरा दिया. इस वीडियो पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि पक्षी ने कोई झंडा नहीं फहराया था, कैमरे की एंगल की वजह से यह ऐसा दिखाई दे रहा है. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि यह पक्षी निश्चित रूप से देशभक्त की आत्मा का पुनर्जन्म होगा. दूसरे यूजर ने लिखा कि पक्षी बस पेड़ पर बैठ गया और फिर उड़ गया. उसने झंडा नहीं फहराया. कैमरे के एंगल ने यह भ्रम पैदा किया है. तीसरे यूजर ने लिखा कि पक्षी झंडे के पीछे पेड़ पर आकर बैठ गया, इसका झंडा फहराने से कोई लेना-देना नहीं है.