Demi Rose Hot Photos: इस ब्रिटिश मॉडल का कर्वी फिगर देख लोग हो जाते हैं दीवाने, संजय दत्त भी हैं इसके फैन
डेमी रोज (Image Credit: Instagram)

Demi Rose Hot Photos: ब्रिटिश मॉडल और इंटरनेट सनसनी कही जाने वाली डेमी रोज (Demi Rose) अपने हॉट और कर्वी फिगर से दुनिया भर में छाई रहती हैं. सोशल मीडिया पर तो डेमी के नाम का डंका बजता है. उनके आए दिन हॉट पोस्ट चर्चा में छाए रहते हैं. डेमी जब भी अपनी कोई फोटो शेयर करती है. उसे लाखों लोग लाइक्स करते हैं. डेमी की पॉपुलारिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है उन्हें इंस्टा पर 14 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं. इतना ही डेमी के चाहने वाले में बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त भी हैं. संजू बाबा भी डेमी के चाहनेवालों की लिस्ट में आते हैं. वो डेमी की तस्वीरों को पसंद करते हैं.

डेमी दुनिया भर के पुरुषों के बीच इतनी पॉपुलर क्यों हैं. इसका अंदाजा उनके हॉट पोस्ट को देखकर लगाया जा सकता है. उनके एक से बढ़कर एक बोल्ड पोस्ट किसी की भी नींदें उड़ाने के लिए काफी है. आप भी देखिए डेमी की एक बढ़कर एक तस्वीरें.

 

View this post on Instagram

 

Channeling my inner 🧜🏽‍♀️ @brettrussellldn

A post shared by Demi 🌹 (@demirose) on

 

View this post on Instagram

 

@FashionNova has me ready for the summer ❤️FashionNovaPartner

A post shared by Demi 🌹 (@demirose) on

 

View this post on Instagram

 

All for you 💛 @fashionnova FashionNovaPartner

A post shared by Demi 🌹 (@demirose) on

 

View this post on Instagram

 

Waifu laifu 💎

A post shared by Demi 🌹 (@demirose) on

 

View this post on Instagram

 

I for you and you for me 💞

A post shared by Demi 🌹 (@demirose) on

डेमी रोज की निजी जिंदगी

बात अगर डेमी की करे ब्रिटेन के बर्मिघम में जन्मी ये एक्ट्रेस असल में कोलंबिया मूल की है. जो अब हॉलीवुड में एक्टिव हैं. डेमी बचपन से ही मॉडल बनना चाहती थी. अपने इसी सपने को फॉलो करते हुए आज वो इस मुकाम पर पहुंची है. डेमी बचपन में काफी मोटी थी लेकिन फिर उन्होंने अपनी आदतों को बदल आज सुपर हॉट फिगर पाया है. डेमी आज हेल्थी खाने को प्रमोट करती हैं. डेमी को उनके करियर में आगे बढ़ने के लिए उनके पैरेंट्स ने हमेशा सपोर्ट किया. हालांकि आज वो इस दुनिया में नहीं है.