Demi Rose Hot Photo: ब्रिटिश मॉडल डेमी रोज (Demi Rose) के कर्वी फिगर की दुनिया दीवानी है. उनका सेक्सी अवतार फैंस की नींदें चुरा लेता है. जबकि वहीं डेमी है कि आए दिन अपनी कातिल अदाएं दिखाने से पीछे नहीं हटती हैं. कभी न्यूड (Nude) होकर तो कभी टॉपलेस (Topless) होकर डेमी आए दिन गजब के पोज देती रहती हैं. तो वहीं फैंस भी डेमी की इन अदाओं को बेहद पसंद करते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिल रहा है. दरअसल ने अपने इंस्टा पर बिकिनी पहन हॉट पोज दिया है. जिसमें उनका कातिल लुक देखते ही बन रहा है.
डेमी सोशल मीडिया की सनसनी मानी जाती हैं. वो जब भी कोई फोटो या वीडियो शेयर करती हैं उसपर लाखों लोग कमेंट करते हैं. तो वहीं डेमी को भी फैंस से मिलने वाला ये प्यार बेहद पसंद आता है. डेमी की इस फोटो पर भी लोग जमकर प्यार लुटा रहें हैं.
डेमी के इंस्टाग्राम पर तकरीबन डेढ़ करोड़ फॉलोअर्स हैं और ये इसी बात का प्रमाण है कि वो मॉडलिंग जगत की बेहद पॉपुलर सेलिब्रिटीज में से एक हैं. वो आए दिन अपनी दिनचर्या से जुड़े मजेदार पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं जिसे लाखों लाइक्स और कमेंट्स भी मिलते हैं.