James Bond के कैरेक्टर से प्रभावित होकर दिल्ली के एक शख्स ने अपना नाम बदलकर रखा जेम्स बॉन्ड, उसके इस कारनामे से लोग हुए हैरान
दिल्ली में रहने वाले विकास कर्दम नाम के एक शख्स पर जेम्स बॉन्ड का ऐसा नशा चढ़ा कि उसने उस काल्पनिक कैरेक्टर को न सिर्फ अपने जीवन में उतार लिया, बल्कि अपना नाम भी जेम्स बॉन्ड रख लिया है. 33 वर्षीय विकास कर्दम पश्चिमी दिल्ली के नवादा हाउसिंग कॉम्पलेक्स में किराए के अपार्टमेंट में अपनी पत्नी और 3 साल की बच्ची के साथ रहते हैं.
नई दिल्ली: कई लोगों पर टीवी सीरियल या फिल्मों के काल्पनिक किरदार इस कदर हावी हो जाते हैं कि वे अपने वास्तविक जीवन में उस किरदार को उतार लेते हैं. काल्पनिक किरदार को जीवन में उताकर कुछ लोग खुद को उस किरदार की तरह समझने लगते हैं. एक ऐसा ही मामला राजधानी दिल्ली (Delhi) से सामने आया है. टाइम्स ऑफ इंडिया (Times Of India) की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में रहने वाले विकास कर्दम (Vikas Kardam) नाम के एक शख्स पर जेम्स बॉन्ड 007 किरदार (James Bond 007) का ऐसा नशा चढ़ा कि उसने उस काल्पनिक कैरेक्टर (Fictional character) को न सिर्फ अपने जीवन में उतार लिया, बल्कि अपना नाम भी जेम्स बॉन्ड (James Bond) रख लिया है. 33 वर्षीय विकास कर्दम पश्चिमी दिल्ली के नवादा हाउसिंग कॉम्पलेक्स में किराए के अपार्टमेंट में अपनी पत्नी और 3 साल की बच्ची के साथ रहते हैं.
जब उन्होंने अपना नाम विकास कर्दम से बदलकर जेम्स बॉन्ड रखा तो यह खबर जंगल में फैली आग की तरह हर तरफ फैल गई. शुरुआत में लोगों को लगा कि वो मजाक कर रहे हैं, लेकिन जब लोगों पता चला कि यह सच है तो विकास से इस कारनामे से सब हैरान रह गए. बताया जाता है कि जेम्स बॉन्ड के किरदार से प्रभावित होकर नाम बदलने के फैसले से विकास की पत्नी बेहद नाराज हैं और उनसे बात नहीं कर रही हैं. यह भी पढ़ें: जानें आखिर क्यों Russian Flight के अंदर पैसेंजर ने खोल दी अपनी छतरी, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान: देखें VIDEO
विकास का कहना है कि जब उन्होंने अपना नाम बदले जाने के बारे में लोगों को बताया तो किसी ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब उन्होंने हकीकत में नाम बदल लिया तब हर कोई हैरान रह गया. उनका कहना है कि लोग कहते हैं कि बॉन्ड का कैरेक्टर 6 फीट लंबा और 70 किलो वजन वाले शख्स का है, जिसमें वो बिल्कुल भी फिट नहीं बैठते हैं तो विकास ने कहा कि उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है. विकास की मानें तो वो इस बात को बखूबी जानते हैं कि ऐसा करने से लोगों के बीच उनका मजाक बन सकता है, लेकिन उनकी वजह से किसी से चेहरे पर मुस्कान आ जाए, उन्हें इस बात की खुशी है.