पानी से निकलकर धूप सेंक रहा था मगरमच्छ, तभी शिकार करने के इरादे से वहां आ धमका बाघ, फिर जो हुआ... (Watch Viral Video)
बाघ से बचने के लिए भागा मगरमच्छ (Photo Credits: Instagram)

Crocodile vs Tiger Viral Video: जब भी जंगल के खूंखार शिकारियों का जिक्र होता है तो जहन में सबसे पहले बाघ, शेर और तेंदुए जैसे जानवरों का ख्याल आता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये शिकारी जानवर पलक झपकते ही किसी का भी काम तमाम कर सकते हैं, लेकिन पानी में रहने वाले मगरमच्छ की गिनती भी खूंखार शिकारी जानवरों में हो होती है, जो अपने शिकार को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतारने के लिए जाना जाता है. ऐसे में जरा सोचिए अगर बाघ (Tiger) और मगरमच्छ (Crocodile) का सामना हो जाए तो फिर जीत किसकी होगी? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पानी से निकलकर धूप सेंक रहे मगरमच्छ का शिकार करने के लिए उसके पास बाघ पहुंच जाता है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @battilalgurjar_ranthambhore नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ बताया गया है कि एक बाघ निडरता से मगरमच्छ का पीछा करता है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- मगरमच्छ छोटा नहीं था ये लड़ाई काफी ज्यादा खतरनाक होती. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- मगरमच्छ को भी ये समझ आ गया था कि यहां किसकी जीत होने वाली है. यह भी पढ़ें: Viral Video: टब में मजे से बबल बाथ लेता दिखा बाघ, पानी के बुलबुलों के साथ खेलते बाघ का वीडियो हुआ वायरल

मगरमच्छ ने शिकारी बाघ को दिया चकमा

वायरल हो रहे वीडियो को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित  रणथंभौर नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खूंखार मगरमच्छ पानी से बाहर निकलकर धूप सेंक रहा होता है, तभी एक बाघ की नजर उस पर पड़ती है और वो शिकार करने के इरादे से मगरमच्छ की तरफ बढ़ता है, लेकिन मगरमच्छ स्थिति को अच्छे से भांप लेता है और वो अपनी जगह से तुरंत उठकर पानी में घुस जाता है, ताकि वो बाघ का शिकार बनने से खुद को बचा सके.