Fact Check: क्या 'MyGov Corona Vaccine Appt' का उपयोग करके टेलीग्राम पर कोविड-19 वैक्सीनेशन अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है? PIB से जानें सच्चाई
सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर लगातार फेक खबरों और गलत जानकारियों को व्यापक तौर पर साझा किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक संदेश तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि "MyGov Corona Vaccine Appt" का उपयोग करके टेलीग्राम पर कोविड-19 वैक्सीनेशन अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है. हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक ने पोस्ट को फेक बताया है.
Fact Check: वर्तमान में भारत कोविड-19 की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) का सामना कर रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर लगातार फेक खबरों (Fake News) और गलत जानकारियों (False Information) को व्यापक तौर पर साझा किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक संदेश तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि "MyGov Corona Vaccine Appt" का उपयोग करके टेलीग्राम (Telegram) पर कोविड-19 वैक्सीनेशन अपॉइंटमेंट (COVID-19 Vaccination Appointment) बुक किया जा सकता है. हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने पोस्ट को फेक बताया है. यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccine Tracker: 18-45 आयु वर्ग वालों के लिए कोविड-19 वैक्सीन स्लॉट उपलब्ध है, देखें इसकी जानकारी देने वाले वेबसाइट्स की लिस्ट
वायरल हो रहे मैसेज में लोगों से उस पर दिए गए टेलीग्राम नंबर के माध्यम से अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए कहा जा रहा है. पीआईबी फैक्ट चेक ने एक ट्वीट में कहा कि तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है और जिस टेलीग्राम नंबर का उल्लेख किया गया है वह भारत सरकार से जुड़ा नहीं है. इसमें आगे कहा गया है कि टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट केवल http://cowin.gov.in या UMANG या फिर Aarogya Setu पर बुक किया जा सकता है.
दावा: कोविड-19 वैक्सीनेशन अपॉइंटमेंट 'MyGov Corona Vaccine Appt' का उपयोग करके टेलीग्राम पर बुक किया जा सकता है.
पीआईबी फैक्ट चेक: इस तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है. न तो यह नंबर और न ही टेलीग्राम अकाउंट @mygovindia से जुड़ा है. वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन http://cowin.gov.in, UMANG या आरोग्य सेतु पर करें. यह भी पढ़ें: Fact Check: प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2021 के तहत 18 साल से अधिक उम्र के बेरोजगार लोगों को दिया जाएगा 3,500 रुपए का मासिक भत्ता? जानें सच्चाई
पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट
कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोविड-19, इसके उपचार और टीकाकरण से जुड़ी कई फेक खबरें सोशल मीडिया पर लगातार फैलाई जा रही हैं. सरकार ने बार-बार लोगों से कहा है कि वे फेक न्यूज पर विश्वास न करें और इसे शेयर करने से पहले खबर की पुष्टि करें. लोगों को किसी भी जानकारी या घोषणा से जुड़ी खबरों के लिए सरकारी विभागों की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाने की सलाह दी गई है.
Fact check
वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि "MyGov Corona Vaccine Appt" का उपयोग करके टेलीग्राम पर COVID-19 वैक्सीनेशन अपॉइंटमेंट को बुक किया जा सकता है.
पीआईबी फैक्ट चेक ने पोस्ट को फेक बताया है. COVID-19 वैक्सीनेशन अपॉइंटमेंट केवल http://cowin.gov.in, UMANG या Aarogya Setu पर बुक किए जा सकते हैं.