अस्पताल में CA परीक्षा की तैयारी करता दिखा कोविड-19 पॉज़िटिव मरीज़, तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल
एक ओर जहां कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है तो वहीं कोरोना संक्रमित होने बावजूद मरीज को अस्पताल के बिस्तर पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की परीक्षा की तैयारी करते हुए देखा गया. इस तस्वीर को आईएएस ऑफिसर विजय कुलंगे ने ट्विटर पर शेयर किया है.
कहते हैं कि कुछ कर गुजरने का जुनून सर पर सवार हो तो रास्ते में आने वाली परेशानियां भी कुछ नहीं बिगाड़ पाती हैं. इसी तरह का उदाहरण पेश करने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें एक कोरोना मरीज को अस्पताल में परीक्षा की तैयारी करते हुए देखा गया. एक ओर जहां कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है तो वहीं कोरोना संक्रमित होने बावजूद मरीज को अस्पताल के बिस्तर पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की परीक्षा की तैयारी करते हुए देखा गया. इस तस्वीर को आईएएस ऑफिसर विजय कुलंगे (IAS officer Vijay Kulange) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
यह तस्वीर उस वक्त ली गई, जब ओडिशा के गंजम जिले के जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर विजय कुलंगे ने एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया. इस तस्वीर को शेयर करके उन्होंने कैप्शन लिखा है- कामयाबी संयोग नहीं है, इसके लिए समर्पण की आवश्यकता होती है. मैंने कोविड अस्पताल का दौरा किया और इस मरीज को सीए परीक्षा की तैयारी करते हुए देखा. आपका समर्पण आपके दर्द को भुलाने में मदद करता है, उसके बाद सफलता सिर्फ औपचारिकता है. यह भी पढ़ें: Corona ki Bidai Video: कोरोना की विदाई का फनी क्लिप हुआ वायरल, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे लोटपोट
देखें तस्वीर-
गौरतलब है कि वायरल हो रही इस तस्वीर में कोरोना संक्रमित मरीज अपने अस्पताल के बिस्तर पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की परीक्षा की तैयारी करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान मरीज के चेहरे पर मास्क है और आंखों पर उसने चश्मा लगाया है. उसके बिस्तर पर बुक्स और कैल्कुलेटर रखे हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही तीन लोग पीपीई किट में उसके सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.