COVID-19: छत्तीसगढ़ के एक छात्र ने बनाया इंटरनेट से नियंत्रित होने वाला रोबोट, कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित मरीजों के इलाज में डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी लगातार डटे हुए हैं. छत्तीसगढ़ के महासमुंद में इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्र योगेश साहू ने दावा किया है कि उन्होंने इंटरनेट से नियंत्रित होने वाला रोबोट बनाया है, जिसका इस्तेमाल डॉक्टरों की ओर से कोविड-19 मरीजों की देखभाल मे लिए किया जा सकता है.
Coronavirus: कोरोना वायरस दुनिया भर में मौत का तांडव मचा रहा है. इससे बचने के लिए अभी तक कोई कारगर दवा नहीं बन पाई है, लिहाजा सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करना, मास्क (Mask) और हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) का इस्तेमाल करना ही इससे बचाव का कारगर उपाय है. देश में तेजी से बढ़ते कोविड-19 (COVID-19) मरीजों की संख्या को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है और आज लॉकडाउन का 15वां दिन है. वहीं कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कई तरीके अपनाए जा रहे हैं, जबकि डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी लगातार मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं. बिना थके और बिना रूके, अपनी जान को जोखिम में डालकर ये स्वास्थ्य कर्मी लगातार कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में इन डॉक्टरों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ के एक छात्र ने इंटरनेट से नियंत्रित होने वाला रोबोट बनाया है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) में इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्र योगेश साहू (Yogesh Sahu) ने दावा किया है कि उन्होंने इंटरनेट से नियंत्रित होने वाला रोबोट (Robot) बनाया है, जिसका इस्तेमाल डॉक्टरों की ओर से कोविड-19 मरीजों की देखभाल मे लिए किया जा सकता है. इस छात्र का कहना है कि डॉक्टर लोगों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, इसलिए वो उनके लिए कुछ करना चाहते थे. यह भी पढ़ें: Coronavirus: अमूल ने COVID-19 पीड़ितों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को दिया धन्यवाद, उनके सम्मान में बनाया ये खास डूडल
देखें ट्वीट-
बताया जा रहा है कि इस रोबोट को बनाने में करीब 5000 रुपए का खर्च आया है. योगेश साहू ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इसका निर्माण किया है. इस रोबोट की खासियत है कि इसे इंटरनेट पर सही किया जा सकता है और इसे कहीं से भी संचालित किया जा सकता है. डॉक्टर इस रोबोट में लगे कैमरे के माध्यम से मरीजों से बातचीत कर सकते हैं और उन्हें दवाएं दे सकते हैं.