नदी में मजे से नहा रहा था कपल, अचानक बंदर ने मारी एंट्री और पल भर में सारा मजा कर दिया किरकिरा (Watch Viral Video)
कपल के पास पहुंचा बंदर (Photo Credits: File X)

Monkey Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जहां कई वीडियो विचलित करने वाले होते हैं तो वहीं कई ऐसे वीडियो भी सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. अगर बात जानवरों की करें तो उनमें बंदरों को सबसे शरारती और खुराफाती जानवर माना जाता है, जो न सिर्फ इंसानों की नकल उतारने में माहिर होते हैं, बल्कि उन्हें तबीयत से परेशान भी करते हैं. कई बार ये जानवर लोगों के बीच पहुंचकर, उनके जश्न में खलल डाल देते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर बंदर (Monkey) से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नदी में स्नान करते कपल (Couple) के बीच अचानक से एक बंदर आ धमकता है और अपनी हरकतों से पलभर में उनके नहाने का सारा मजा किरकिरा कर देता है.

इस वीडियो को एक्स पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- इसीलिए कहा गया है कि ज्यादा अति नहीं करना चाहिए. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 42.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने जमकर रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- लड़की कितनी चालाक है, पानी फेंक कर निकल गई, जबकि दूसरे ने लिखा है- लड़की ने लड़के को फंसा दिया और खुद निकल गई. यह भी पढ़ें: Viral Video: बिल्ली के बच्चे पर बंदरिया ने लुटाई ममता, पहले चूमा फिर मां की तरह सीने से लगाकर किया प्यार

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल मजे से नदी में स्नान कर रहा होता है, तभी अचानक से उनके पास एक बंदर पहुंच जाता है. बंदर को देखते ही कपल हैरान हो जाता है, लेकिन जब बंदर उनके करीब पहुंचता है तो लड़की वहां से निकल जाती है और लड़का पानी में खड़ा रहता है. बंदर लड़के के और करीब जाता है, जिसे देख लड़का घबरा जाता है.