Sex in Car: कार में कर रहे थे सेक्स, सिक्योरिटी गार्ड ने रोका तो कुचलने की कर दी कोशिश, घटना के बाद मौके से हुए फरार

बैंकॉक के एक मार्केट में खड़ी कार में कपल सेक्स करने में मशगूल था, जब उन पर एक सिक्योरिटी गार्ड की नजर पड़ी तो उसने उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए साथ चलने को कहा. ऐसे में कपल ने कथित तौर पर कार से सिक्योरिटी गार्ड को कुचलने की कोशिश की और इस घटना के बाद मौके से फरार हो गए. हालांकि गनीमत तो यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

Sex in Car: बैंकॉक के एक मार्केट (Bangkok Market) में खड़ी कार में कपल सेक्स (Having Sex in Car) करने में मशगूल था, जब उन पर एक सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) की नजर पड़ी तो उसने उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए साथ चलने को कहा. ऐसे में कपल ने कथित तौर पर कार से सिक्योरिटी गार्ड को कुचलने की कोशिश की और इस घटना के बाद मौके से फरार हो गए. हालांकि गनीमत तो यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

बताया जाता है कि 20 वर्षीय वानात लोंथोंग (Wanat Lonthong) नाम के सुरक्षा गार्ड की नजर कार में सेक्स कर रहे कपल पर पड़ी. उसका कहना है कि करीब 25 से 30 साल के एक छोटे बालों वाले व्यक्ति ने कार की खिड़की नीचे करके पूछा कि तुम्हारी समस्या क्या है? इसके साथ ही उसने बताया कि कार में करीब 20 साल के आप पास की एक महिला भी मौजूद थी.

वानात ने कहा कि कपल मास्क पहने हुए था, सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए कहा क्योंकि, बैंकॉक में साई माई इलाके में स्थित बाजार में कारों को घंटों तक पार्क रखने की अनुमति नहीं है, कार को आगे बढ़ाने के लिए कहने के बाद भी करीब 10 मिनट तक कार वहीं खड़ी थी. यह भी पढ़ें: Sex With Student: सहायक शिक्षिका ने Parking में नाबालिग छात्र के साथ किया सेक्स, पकड़े जाने पर आरोपी को मिली यह सजा

वानात की नजर जब कार में सेक्स कर रहे कपल पर पड़ी तो उसने करीब 1 बजे सिक्योरिटी प्रमुख थानाकोर्न मिलेखुनथोड (Thanakorn Milekhunthod) को मदद के लिए बुलाया. जब थानाकोर्न कार के पास पहुंचे और उन्हें अपने साथ चलने के लिए कहा तो कपल ने उसे कार से कुचलने की कोशिश की और फिर मौके से फरार हो गए. इस दौरान वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचा था.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी कपल को कार में सेक्स करते हुए पकड़ा गया. इससे पहले भी यहां इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. वानात की मानें तो वो वहां आठ महीने से काम कर रहे हैं, इस दौरान उन्होंने कई पुरुषों और महिलाओं को पीछे की सीट पर एक-दूसरे के साथ संबंध बनाते देखा है. थाई मीडिया में यह घटना काफी सुर्खियां बटोर रही है और इस घटना को आपराधिक जांच के तौर पर देखा जा रहा है.

Share Now

\