Lockdown के दौरान सुनसान सिनेमा हॉल में दाखिल हुए कपल, पहले चुराया पॉपकॉर्न और ड्रिंक फिर किया सेक्स (Watch Viral Video)

रूस में लॉकडाउन के दौरान एक कपल सुनसान सिनेमा हॉल में दबे पैर दाखिल हुए. इसके बाद सबसे पहले उन्होंने पॉपकोर्न और ड्रिंक चुराई फिर सेक्स करने लगे, लेकिन उन्हें इस बात की खबर नहीं थी कि उनकी सारी हरकत वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि 18 मार्च को कपल ने साउथ पोल शॉपिंग सेंटर में किनोग्राद सिनेमा हॉल में घुसकर लॉकडाउन की बंदिशों का लाभ उठाया.

लॉकडाउन में सिनेमा हॉल में घुसे कपल (Photo Credits: Instagram)

रूस (Russia) में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान एक कपल सुनसान सिनेमा हॉल (Deserted Cinema Hall) में दबे पैर दाखिल हुआ. इसके बाद सबसे पहले उन्होंने पॉपकोर्न और ड्रिंक चुराई फिर सेक्स (Sex) करने लगे, लेकिन उन्हें इस बात की खबर नहीं थी कि उनकी सारी हरकत वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि 18 मार्च को कपल ने साउथ पोल शॉपिंग सेंटर (South Pole Shopping Center) में किनोग्राद सिनेमा (Kinograd Cinema) हॉल में घुसकर लॉकडाउन की बंदिशों का लाभ उठाया. सीसीटीवी फुटेज में स्क्रीनिंग रूम में आगे बढ़ने से पहले फूड काउंटर से सबसे पहले पॉपकोर्न और ड्रिंक्स चुराने वाले कपल को दिखाया गया है.

इस कपल को काउंटर से दो बकेट में पॉपकोर्न को भरते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद कपल स्क्रीनिंग हॉल में जाता है और वहां सेक्स करने लगता है, लेकिन वहां मौजूद कैमरे में उनकी सारी हरकत रिकॉर्ड हो जाती है. सेक्स के बाद इमारत से बाहर निकलने से पहले कपल खुद को साफ करता है. हालांकि यह सीसीटीवी फूटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया है और लोगों ने कपल को लॉकडाउन पाबंदियों को तोड़ने के लिए सजा देने की मांग की है. यह भी पढ़ें: Sex in Public: ट्रेन हुई लेट तो महिला ने अजनबी के साथ किया सेक्स, जानें कहा की है ये घटना

देखें वीडियो

वहीं कुछ लोगों ने सिनेमा हॉल की सुरक्षा पर सवाल भी उठाया है कि आखिर यह कपल आसानी से सिनेमा हॉल के भीतर कैसे दाखिल हो गया. गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में ब्रिटेन से सामने आए एक मामले में लॉकडाउन के दौरान सेक्स करते हुए एक कपल को पकड़ा गया था और उन पर £ 400 (40,500 रुपए) का जुर्माना लगाया गया था. द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, कपल को पुलिस ने एक असहज स्थिति में पाए जाने के लिए प्रत्येक पर £ 200 का जुर्माना लगाया था. दरअसल, जब अधिकारियों ने उन्हें स्पॉट किया तो दोनों पूरी तरह से नग्न थे.

Share Now

\