एयरपोर्ट पर केकड़ों की फौज को देख डर के मारे हुई यात्रियों की हालत खराब, देखें हैरान करने वाला Viral Video
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट पर केकड़ों की फौज देखकर डर के मारे लोगों की हालत खराब हो गई. ये केकड़े शायद किसी यात्री के बैग से निकल गए थे और फिर एयरपोर्ट के लगेज कन्वेयर बेल्ट पर फैल गए.
Viral Video: अधिकांश लोग जहां ट्रेन से सफर करते हैं तो वहीं कई लोग फ्लाइट (Flight) से सफर करना पसंद करते हैं. आपने कई बार देखा होगा कि एयरपोर्ट पर सामान ले जाते समय लोग चोरी-छिपे सोना-चांदी या अन्य चीजें ले जाने की कोशिश करते हैं, जिनकी इजाजत नहीं होती है. हालांकि दुनिया भर से कई ऐसे मामले भी सुनने या देखने को मिले हैं, जहां लोग अपने सामान में सांप, बिच्छु जैसे जीव को छुपाकर ले जाते हैं, लेकिन पकड़े जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट पर केकड़ों (Crabs) की फौज देखकर डर के मारे लोगों की हालत खराब हो गई. ये केकड़े शायद किसी यात्री के बैग से निकल गए थे और फिर एयरपोर्ट के लगेज कन्वेयर बेल्ट पर फैल गए.
चौंकाने वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर lyricaanderson नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 62 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- लोग केकड़ों का सामान ढूंढने में मदद करने के बजाय वीडियो बनाने में लगे हुए थे, जबकि दूसरे ने लिखा है- जरूर कोई व्यक्ति ड्रग्स की तस्करी कर रहा होगा और कस्टम अधिकारियों का ध्यान भटकाने के लिए केकड़ों को लेकर आया होगा. यह भी पढ़ें: Shocking! स्कॉटलैंड में एक घर की सीलिंग के अंदर मिला मधुमक्खियों का विशालकाय झुंड, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो हुआ वायरल
एयरपोर्ट पर दिखी केकड़ों की फौज
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के कन्वेयर बेल्ट पर केकड़ों की फौज दिख रही है, जो देखते ही देखते हर तरफ फैलने लगे. ये केकड़े कन्वेयर बेल्ट के साथ आगे बढ़ते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं. ऐसे में यात्रियों को भी अपना सामान कन्वेयर बेल्ट से उतारने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन कुछ यात्री जल्दी-जल्दी अपना सामान उतारने लगे. हालांकि यह घटना कहां की है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है.