Video: स्कूल में बच्चों ने बजाया ढोलक, जमकर नाचे मास्टरजी, वीडियो देखकर हुए लोग खुश, लोगों ने की तारीफ़

हम जब छोटे थे तो टीचर से इस कदर डरते थे की उनके सामने मुंह से आवाज भी नहीं निकलती थी, लेकिन अब दौर बदल गया है. अब टीचर और छात्रों के बीच अच्छी दोस्ती नजर आती है, ऐसा ही एक प्यारा सा वीडियो सामने आया है.

Credit -Instagram

Video: हम जब छोटे थे तो टीचर से इस कदर डरते थे की उनके सामने मुंह से आवाज भी नहीं निकलती थी, लेकिन अब दौर बदल गया है. अब टीचर और छात्रों के बीच अच्छी दोस्ती नजर आती है, ऐसा ही एक प्यारा सा वीडियो सामने आया है. जिसमे एक स्कूल में कुछ छात्र नीचे बैठकर ढोलक बजा रहे है और शिक्षक उनके संगीत पर नाच रहे है.

विद्यार्थी भी खाना गाते हुए तबला और मंजीरा बजा रहे है और शिक्षक मजे से नाच रहे है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे है और अपनी बचपन की यादों को याद कर रहे है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम zindagi.gulzar.h नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े :Aligarh Viral Video: स्कुल में मजे से सो रही है टीचर और छोटे बच्चे दे रहे है उसको हवा, उत्तरप्रदेश अलीगढ के गोकुलपुर गांव का वीडियो वायरल

देखें वीडियो :

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा ,' हमारे स्कूल के समय ऐसे अध्यापक क्यों नहीं होते थे, इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा है ,' स्टूडेंट्स का दिन बन गया, दुसरे ने लिखा है ,' क्योकि ये लोग तब स्टूडेंट्स थे, अब अध्यापक बने है, तीसरे ने लिखा है ,' शिक्षक का मनोरंजन. इस वीडियो को 33 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

 

Share Now

\