ढोलक बजाकर बच्चे ने गाया ‘ओ सजनी रे’ गाना, उसकी सुरीली आवाज सुनकर मंत्रमुग्ध हुए लोग (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा सड़क के किनारे बैठकर ढोलक बजाते हुए सुरीली आवाज में ओ सजनी रे गाना गा रहा है. उसकी आवाज को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं.

बच्चे ने सुरीली आवाज में गाया गाना (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिनके माध्यम से लोगों में छुपा हुआ टैलेंट (Talent) सबके सामने आता है. किसी शख्स के अंदर डांस करने का टैलेंट होता है तो किसी के अंदर गाने या फिर किसी म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को बजाने का हुनर होता है. जिन लोगों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए मंच नहीं मिल पाता है, ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उनके टैलेंट को अन्य लोगों तक पहुंचाने में मदद करता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्चा सड़क के किनारे बैठकर ढोलक बजाते हुए सुरीली आवाज में 'ओ सजनी रे' गाना गा रहा है. उसकी आवाज को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं.

इस वीडियो को @sonukashyap_5612 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे शेयर किए जाने के बाद से अब तक 11 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बच्चे के टैलेंट को लोग कितना पसंद कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मशीनरी के आवाज वाले महल में बैठे हैं और असली कलाकार तो रोड पर घूम रहे, वहीं दूसरे ने लिखा है- कितना टैलेंटेड है, जबकि तीसरे ने लिखा है- हुनर सड़कों पर तमाशा करता हैं और किस्मत महलों में राज करती है. यह भी पढ़ें: Little Girl Dance Video: छोटी बच्ची ने किया ऐसा डांस की देखते रहे गए सब, बच्ची के एक्सप्रेशन देखकर इसके क्यूटनेस के आप भी हो जाएंगे दीवाने

ढोलक बजाकर बच्चे ने गाया 'ओ सजनी रे' गाना

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे बैठकर एक बच्चा ढोलक बजाता है और फिल्म 'लापता लेडीज' के फेमस सॉन्ग 'ओ सजनी रे' गाना गा रहा है. बच्चा जितनी खूबसूरती से ढोलक बजा रहा है, उतनी ही खूबसूरती से वो गाना भी गा रहा है. बच्चे की सुरीली आवाज को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं और यही कह रहे हैं कि वाकई में हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है.

Share Now

\