महापर्व छठ पर घर जाने के लिए यात्रियों में हुई हाथापाई, वीडियो हुआ वायरल

दिवाली पर्व के बाद छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जो लोग अपने घरों से दूर हैं वो लोग अपने-अपने शहर गांव जाने लगे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

दिवाली पर्व के बाद छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जो लोग अपने घरों से दूर हैं वो लोग अपने-अपने शहर गांव जाने लगे हैं. लेकिन ऐसे लोगों के लिए इस समय यात्रा करना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. जी हां सोशल मीडिया पर इन दिनों कटिहार के मनिहारी रेलवे टर्मिनल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल दे रहे हैं.

वहीं वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रेन में चढ़ने के लिए आपस में दो व्यक्ति हाथापाई कर रहे हैं. हम आपको बता दें कि सरकार ने छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनों का बंदोबस्त किया था लेकिन भारी संख्या में भीड़ जमा होने से पूरी रेलवे व्यवस्था चरमरा गई है.

वहीं देश की राजधानी दिल्ली कि बात करें तो वहां का भी बुरा हाल है. जी हां राजधानी में जब लोगों को घर गांव जाने के लिए ट्रेनों में जगह नहीं मिली तो वो बसों की तरफ रुख किये. जहां उन्हें प्राइवेट बसों में दुगने दामों में टिकट बेचे जा रहे हैं. उसके बावजूद भी उन्हें पूरी सहूलियत नहीं मिल पा रही है.

 

Share Now

\