पुलिसकर्मी किन्‍नर के साथ बस के पीछे कर रहा था सेक्स, छात्रों ने पकड़ा और...
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

दक्षिण भारत के प्रमुख शहर चेन्नई में एक पुलिसकर्मी का किन्नर के साथ सेक्स करने का मामला सामने आया है. थोरइपक्‍कम पुलिस स्‍टेशन में तैनात एक सिपाही को किन्नर के साथ संबंध बनाने के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है. शनिवार की रात पल्‍लीकरनाई इलाके में सिपाही बस के पीछे सेक्स कर रहा था तभी कुछ युवाओं ने उसे देख लिया और उसका वीडियो बना लिया. स्‍थानीय लोगों ने सिपाही सतीश सत्‍यराज का विरोध किया और उसके वाहन को भी नुकसान पहुंचाया.

सूत्रों के अनुसार स्‍थानीय लोग लंबे समय से यह शिकायत कर रहे थे कि कुछ किन्‍नर पल्‍लीवरम रेडिअल रोड पर रात के समय यात्रा कर रहे लोगों के साथ बदतमीजी करते हैं और पैसा वसूलते हैं. वहां रहने वाले लोगों ने ये इलजाम भी लगाया है कि इलाके में लूट की भी कई वारदातें हो चुकी हैं. कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़े: 2019 में आएगा दुनिया का पहला Oral Sex Robot, जानें खासियत

पिछले शनिवार की रात कुछ युवकों ने देखा कि हेड कॉन्‍स्‍टेबल किन्‍नरों के साथ बातचीत कर रहे हैं. इसके बाद वह कथित रूप से एक किन्‍नर को बस के पीछे ले जाते हैं. युवकों ने इस पूरे घटनाक्रम का विडियो बना लिया. बहरहाल, पुलिस ने पुलिसकर्मी का ट्रान्सफर कर दिया है.